नई दिल्ली:दिल्ली में बुधवार को जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में एक शख्स ने कॉल कर कहा कि मस्जिद में बम है. पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, फायर व आपदा प्रबंधन सहित तमाम अन्य संबंधित एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंच गई.
मस्जिद को खाली कराकर जांच-पड़ताल शुरू की गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चली जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने इस कॉल को हॉक्स करार दिया. फिलहाल जामा मस्जिद थाना पुलिस हॉक्स कॉल करने वाले शख्स की तलाश में जुटी है. पुलिस की जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1:30 बजे कंट्रोल रूम को जामा मस्जिद में बम रखे होने की कॉल मिली. इस दौरान मस्जिद में नमाजियों और पर्यटकों की भारी भीड़ मौजूद थीं. ऐसे में एहतियातन भारी संख्या में पुलिसबल को मौके पर बुला लिया गया और आसपास के इलाके को खाली करा बम स्क्वॉड टीम चप्पे-चप्पे की तलाशी लेने लगी.
कई टीमों को जांच में लगाने का कारण यह था कि कॉलर ने यह कहा था कि कुछ ही घंटे में ब्लास्ट हो जाएगा. वहीं कॉलर के बारे में पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया. आखिर में दो करीब घंटे भर जांच पड़ताल के बाद बम की सूचना झूठी साबित हुई.