कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भंगोर का दौरा किया. भंगोर जहां राज्य पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक समूहों के समर्थकों के बीच छिटपुट हिंसा देखी गई थी. राज्यपाल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि चुनाव में जीत मतगणना पर निर्भर होनी चाहिए न कि लाशों की गिनती पर.
बोस ने भांगोर के बिजॉयगंज बाजार का दौरा किया, जो हिंसा का केंद्र बिंदु था. उन्होंने वहां लोगों और जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से बात की. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन राज्य में हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. कई अन्य घायल हो गए. संघर्ष कोलकाता के दक्षिण-पूर्व में स्थित भंगोर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. जहां दो व्यक्ति मारे गये थे. एक अन्य व्यक्ति की उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में नामांकन दाखिल करने के दौरान हुई हिंसा में मौत हो गई.
बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा में मरने वालों की संख्या हुई पांच :पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर पांच हो गई. गुरुवार देर रात राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के नबाग्राम में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय क्षेत्र सचिव मोहम्मद हक की हत्या कर दी गई. मुर्शिदाबाद के जिला पुलिस अधीक्षक सुरिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नबाग्राम में तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.