दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैट की नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की याेजना हाे रही फेल, जानें क्याें

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट की ओर से शुरू किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक को कंसंट्रेटर नहीं मिल पा रहे हैं. उन्हाेंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मदद की मांग की है. इस पहल के तहत जरूरतमंदाें काे नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराने की याेजना है.

ऑक्सीजन
ऑक्सीजन

By

Published : May 8, 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से शुरू किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक को कंसंट्रेटर नहीं मिल पा रहे हैं. इसकी जानकारी कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दी है. साथ ही उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मदद की भी मांग की है.

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल

दरअसल कैट ने ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए दिल्ली समेत अलग-अलग राज्यों में 25 अप्रैल को 'ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक' की शुरुआत की थी. ताकि जरूरतमंद लोगों को घर में ही नि:शुल्क ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. लेकिन लगातार आ रही कंसंट्रेटर की कमी के चलते उन्हें ये उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.

जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपील की है कि अन्य देशों से कंसंट्रेटर आयात किए जाएं और उन्हें उचित लागत पर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.

कैट ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों को चिट्ठी भेजी है.

पत्र में कैट ने लिखा है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर तुरंत काम शुरू करती है तो देश के प्रत्येक जिले में काम करने वाले संगठन अपने पैसे से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर लोगों को नि:शुल्क मुहैया कराएगा.

मुख्य सचिव को भी लिखा पत्र

इसके अलावा कैट ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव को पत्र लिखकर भी आग्रह किया है कि दिल्ली के छोटे नर्सिंग होम और अस्पतालों को भी ऑक्सीजन आवंटन में शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारीः मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड के CEO गिरफ्तार

जानें क्या होता है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक ऐसा उपकरण है जो ऑक्सीजन-युक्त गैस की आपूर्ति के लिए वायु में से नाइट्रोजन को हटाकर ऑक्सीजन को उत्पन्न करता है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली सरकार के पास नहीं है जानकारी, कितने बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से समृद्ध गैस निकलती है जो लोगों को उनके खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर अतिरिक्त ऑक्सीजन देने का काम करता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details