नई दिल्ली : सरकार (government) ने एक फ्रांसीसी अदालत (French court) द्वारा ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी की याचिका (Britain Cairn Energy) पर पेरिस में कुछ भारतीय परिसंपत्तियों को 'फ्रीज' करने के आदेश की पुष्टि की है. पिछली तारीख से कर मामले में एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने केयर्न के पक्ष में फैसला दिया था. इस फैसले के बाद केयर्न एनर्जी भारत सरकार से 1.72 अरब डॉलर की वसूली का प्रयास कर रही है.
वित्त राज्यमंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) ने आज (मंगलवार) राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पंचाट द्वारा केयर्न एनर्जी (cairn energy) पर पिछली तारीख से 10,247 करोड़ रुपये के कर के आदेश को रद्द करने के फैसले को चुनौती दी है.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर ज्यादा शुल्क वसूलने पर मांगा केंद्र से जवाब