दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bypolls 2023 Result Update: 'आप' ने जीता जालंधर लोस सीट, सोहियोंग में यूडीपी और झारसुगुड़ा में बीजद को मिली जीत

पंजाब, ओडिशा और मेघालय में उपचुनाव दस मई को हुए थे. इन उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आप कैंडिडेट रिंकू को जीत मिल गई है. इधर, ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा चुनाव में बीजद कैंडिडेट और मेघालय के सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में यूडीपी ने जीत हासिल कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 10:11 AM IST

Updated : May 13, 2023, 5:09 PM IST

जालंधर/झारसुगुड़ा/शिलांग : ओडिशा के झारसुगुड़ा विधानसभा सीट और मेघालय के सोहियोंग विधानसभा सीट पर 10 मई को हुए उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गई है. झारसुगुड़ा सीट पर बीजद ने जीत हासिल की. वहीं, सोहियोंग सीट पर यूडीपी को जीत मिल गई है. दूसरी तरफ पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट के लिए मतगणना जारी है. रुझानों से पता चला है कि 'आप' के उम्मीदवार रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिअद के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी से आगे चल रहे हैं.

आप ने 24 साल पुराने कांग्रेस के गढ़ जालंधर को जीता:पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को 58,691 मतों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की. कांग्रेस का जालंधर 24 साल से गढ़ था. कांग्रेस के बागी और आप उम्मीदवार सुशील रिंकू ने संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर को हराया है. चौधरी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिस कारण ये सीट खाली थी.

सोहियोंग उपचुनाव में यूडीपी उम्मीदवार की जीत : यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिंशर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले की सोहियोंग विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के समलिन मालनगियांग को 3,422 मतों के अंतर से हरा दिया. सिक्स कॉर्नर मुकाबले में थबाह को 16,679 वोट, जबकि मालनगियांग को 13,257 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार एस. ओसबोर्न खरजाना और भाजपा के सेराफ एरिक खरबुकी को क्रमश: 1,762 और 40 वोट मिले, जबकि नोटा (इनमें से कोई नहीं) को 272 वोट मिले.

झारसुगुड़ा उपचुनाव में बीजद प्रत्याशी को जीत:बीजू जनता दल (बीजद) ने अहम जीत दर्ज की है. बीजद प्रत्याशी दीपाली दास ने भाजपा प्रत्याशी तनकाधर त्रिपाठी को 48,619 मतों से हराया. दीपाली दास पूर्व मंत्री दिवंगत नव किशोर दास की बेटी हैं. बीजद प्रत्याशी दीपाली दास को 107003 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी को 58384 मत मिले. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी तरुण पांडेय को महज 4473 वोट मिले. बीजद उम्मीदवार दीपाली दास को अपने भाजपा उम्मीदवार को हराने के लिए रिकॉर्ड मार्जिन वोट मिले हैं.

झारसुगुडा उपचुनाव, बीजद उम्मीदवार आगे : ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में छठे दौर की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ बीजद की उम्मीदवार दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी से 15,751 मतों से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक, बीजद उम्मीदवार को 35,609, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 19,858 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 1948 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी धल ने कहा, "मतगणना की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है. 19 राउंड की मतगणना होगी. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम दोपहर के भोजन के समय मतगणना प्रक्रिया को पूरा कर ली जाएगी."

जालंधर उपचुनाव, शुरुआती रुझान में आप के रिंकू आगे :जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू आगे हैं. इस सीट पर उपुचनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों के मुताबिक, रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी से 720 मतों से आगे हैं. जनवरी में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट :यहां चुनाव मैदान में नौ उम्मीदवार थे, लेकिन मुकाबला तीन प्रत्याशियों सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की दीपाली दास, कांग्रेस के तरुण पांडे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तंकधर त्रिपाठी के बीच है. उपचुनाव के परिणाम का नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी को पर्याप्त बहुमत प्राप्त है. कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने शुक्रवार को कहा था, "झारसुगुडा के इंजीनियरिंग स्कूल परिसर में मतगणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. इसमें 18 पूर्ण राउंड और एक आंशिक राउंड में गणना होगी. डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाएगी." 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ विधायक हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक सदस्य है और एक निर्दलीय विधायक है.

बीजद कैंडिडेट दीपाली दास

पढ़ें :Bypolls 2023 : मेघालय की सोहिंयोग सीट पर 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, जालंधर लोस सीट पर 50 प्रतिशत वोट पड़े

पढ़ें :UP by election results 2023 Live Update : स्वार में अपना दल और छानबे में सपा आगे

इसे भी पढ़ें :ये हैं कर्नाटक की सबसे हाई प्रोफाइल सीटें, देखें कौन आगे, कौन पीछे

जालंधर लोकसभा सीट :जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह शुरू हुई, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, अकाली दल और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिला है. कपूरथला रोड स्थित निदेशक भू-अभिलेख एवं स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के कार्यालय में स्थापित मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव मैदान में शामिल 19 उम्मीदवारों में 'आप' के सुशील रिंकू, कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी, भाजपा के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सुखविंदर कुमार सुखी प्रमुख हैं. अधिकारियों ने कहा कि 10 मई को हुए उपचुनाव में 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज 63.04 प्रतिशत से काफी कम था. जालंधर सीट जनवरी में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद खाली हुई थी.

बता दें कि पंजाब के जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का इस साल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिसके बाद रिक्त हुई इस संसदीय सीट पर उपचुनाव हुआ था. वहीं, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. इधर, मेघालय में 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी के प्रत्याशी एचडीआर लिंगदोह के निधन के कारण सोहियोंग विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था. आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन तीन सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : May 13, 2023, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details