नई दिल्ली :छह राज्यों की सात विधानसभा पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ गए. इन सात सीटों में तीन भाजपा को मिलीं, जबकि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस,झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और तृणमूल कांग्रेस को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई. ये चुनाव झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की धनपुर, बॉक्सानगर, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर और पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी के लिए हुए थे.
उत्तर प्रदेश : घोसी सीट पर सपा का कब्जा बरकरार
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले हैं जबकि चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई. विशेष परिस्थिति के लिए आरक्षित 34वें चक्र की स्थिति नहीं आयी. घोसी में कुल 10 उम्मीदवारों में पीस पार्टी के सनाउल्लाह को 2570 मत, जन अधिकार पार्टी के अफरोज आलम को 2100, निर्दलीय विनय कुमार को 1406, प्रवेन्द्र प्रताप सिंह को 1223, रमेश पांडेय को 839, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) के मुन्नी लाल चौहान को 606, जन राज्य पार्टी के सुनील चौहान को 541 और आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) के राजकुमार चौहान को 466 मत मिले. इसके अलावा घोसी के 1725 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.
केरल के पुतुप्पली उपचुनाव में यूडीएफ के चांडी ओमन जीते, माकपा को बड़ा झटका
केरल में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को करारा झटका देते हुए पुतुप्पली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के लिए सीट बरकरार रखी. चांडी ओमन के पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी 50 साल से भी अधिक समय तक इस सीट से विधायक रहे थे. चांडी ओमन ने उपचुनाव में अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जैक सी थॉमस को भारी अंतर से हराया. चांडी ओमन (37) ने उपचुनाव में थॉमस को 37,719 मतों के अंतर से शिकस्त दी. पुतुप्पली उपचुनाव के लिए कांग्रेस, माकपा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था. उपचुनाव में चांडी ओमन को जहां 80,144 वोट मिले, वहीं थॉमस को केवल 42,425 वोट ही मिल सके. हालांकि भाजपा नेतृत्व ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया था, लेकिन पार्टी मुकाबले में पीछे रही. भाजपा उम्मीदवार लिजिन लाल को कुल 6,558 वोट मिले और वह एलडीएफ उम्मीदवार से पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहे.
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट टीएमसी ने जीती
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर पेशे से प्रोफेसर तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने 4,313 से अधिक मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की तापसी रॉय को हराया. उन्हें 96,961 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी तापसी रॉय को 92,648 वोट मिले. तापसी रॉय जम्मू-कश्मीर में 2021 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की पत्नी हैं. यहां तीसरे स्थान पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय रहे. उन्हें 13,666 वोट मिले. बता दें कि भाजपा के बिष्णु पद रे ने 2021 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी और 25 जुलाई को उनके निधन के कारण उपचुनाव कराया जाना आवश्यक हो गया था. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत को जनता की जीत बताया.
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार
उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य विधानसभा की बागेश्वर सीट अपने पास बरकरार रखी है. इस सीट पर हुए उपचुनाव के शुक्रवार को घोषित नतीजे के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बंसत कुमार को 2,400 से अधिक मतों से पराजित किया. बागेश्वर की जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि दास के पक्ष में 33,247 मत पड़े जबकि कुमार केवल 30,842 मतदाताओं का समर्थन ही जुटा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को 2,405 मतों से जीत हासिल हुई. बागेश्वर विधानसभा पर उपचुनाव पांच सितंबर को हुआ था और करीब 55.44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बागेश्वर सीट जीतने वाली दास इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार भाजपा विधायक रहे दिवंगत चंदन राम दास की पत्नी है. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री रहे दास का इस वर्ष अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो गया था और इसी कारण रिक्त हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया. पार्वती दास की जीत के साथ ही लगातार पांचवीं बार बागेश्वर सीट भाजपा के कब्जे में गयी है. दास और कुमार के अलावा तीन अन्य प्रत्याशियों ने भी बागेश्वर से चुनाव लड़ा था और तीनों की ही जमानत जब्त हो गयी.
त्रिपुरा उपचुनाव परिणाम: बॉक्सनगर और धनपुर सीट भाजपा ने जीती
त्रिपुरा विधानसभा की दो सीट पर हुए उपचुनाव में दोनों सीटें जीत ली है. भाजपा के तफज्जल हुसैन को बॉक्सनगर सीट पर 30,000 से अधिक वोट से और बिंदु देबनाथ को धनपुर सीट पर 18,871 वोट से जीत हासिल की. इन दोनों ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवारों को हराया. त्रिपुरा में, भाजपा के तफज्जल हुसैन ने बॉक्सनगर सीट पर 30,237 वोटों से जीत हासिल की, जहां लगभग 66 प्रतिशत अल्पसंख्यक मतदाता हैं. हुसैन को 34,146 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के मिज़ान हुसैन को 3,909 वोट मिले. वहीं भाजपा उम्मीदवार बिंदू देबनाथ ने धनपुर सीट पर 18,871 वोटों से जीत हासिल की है, जहां आदिवासियों की अच्छी खासी आबादी है. देबनाथ को 30,017 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के कौशिक चंदा को 11,146 वोट मिले. मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली और चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विपक्षी माकपा ने वोटों की गिनती का बहिष्कार किया और दोबारा चुनाव कराने की मांग की. माकपा विधायक समसुल हक की मृत्यु के कारण बॉक्सनगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हुआ. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण वहां उपचुनाव हुआ. भाजपा उम्मीदवारों की जीत पर नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) के संयोजक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हिमंत विस्वा सरमा ने त्रिपुरा विधानसभा की दो सीट पर हुए उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट से झामुमो की बेबी देवी विजयी
गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 17,000 से अधिक मतों से हराकर जीत हासिल की. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार को करीब 1,35,480 वोट मिले हैं जबकि राजग की उम्मीदवार यशोदा देवी को लगभग 1,18,380 वोट मिले हैं. विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में झामुमो के शामिल होने के कारण वह (बेबी देवी) इसकी भी उम्मीदवार थी. बेबी देवी झारखंड के पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं, जिनकी अप्रैल में मृत्यु होने के कारण डुमरी सीट पर उपचुनाव हुआ है. बेबी देवी ने अपनी जीत को महतो के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया. महतो 2004 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को हुआ था। कुल 2.98 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 64.84 प्रतिशत ने वोट डाले थे.
ये भी पढ़ें - Bypoll 2023 Voting : छह राज्यों की सात सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद, धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर 80 प्रतिशत मतदान
(पीटीआई-भाषा)