दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के लखीमपुर में पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 20 लोग घायल - Delhi Lucknow National Highway

हादसा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे (Delhi Lucknow National Highway) पर हुआ. बस में 67 यात्री सवार थे और भारत भ्रमण पर निकले थे. सभी घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज (Shahjahanpur Medical College) में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 1:56 PM IST

लखीमपुर खीरी: पश्चिम बंगाल से चलकर इंडिया टूर पर निकले तीर्थ यात्रियों की बस उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जेवीगंज के अल्लीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर पलट गई. बस में सवार करीब 20 तीर्थ यात्रियों को चोटें आई हैं. इन सभी तीर्थ यात्रियों को स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया है.

एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार खुद बचाव और राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं. एसडीएम ने बताया कि बस में करीब 67 यात्री सवार थे. इनमें से 10 लोगों को इलाज के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. शाहजहांपुर में घायलों की मदद के लिए नायब तहसीलदार को भी भेजा गया है.

लखीमपुर खीरी में हादसे के बाद हाईवे किनारे पलटी पड़ी बस

सुबह करीब चार बजे हादसा हुआःपश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से एक तीर्थ यात्रियों की बस भारत भ्रमण पर निकली थी. बस में करीब 67 यात्री सवार थे. हरिद्वार और कई तीर्थ स्थलों से होते हुए बस अब अयोध्या जा रही थी. तभी शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. लखीमपुर खीरी जिले में लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर जेबीगंज में हादसा हुआ.

पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकालाःहादसे की खबर मिलते ही जेबीगंज पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों को निकट के जिले शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार ने बताया कि भाषा की समस्या आ रही. कुछ यात्री उड़ीसा के तो ज्यादातर पश्चिम बंगाल के हैं. बस का टूर ऑपरेटर फरार है. उससे सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही. दस यात्रियों को शाहजहांपुर भेजा गया है. इनमें दो को ज्यादा चोट लगी है.

लखीमपुर खीरी में हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया

घायलों की मदद के लिए नायब तहसीलदार को भेजा गयाःशाहजहांपुर में घायलों का हाल लेने के लिए नायब तहसीलदार को भेजा गया है. बाकी बस में शामिल कुछ यात्रियों का स्थानीय स्तर पर भी इलाज करवाया गया है. बाकी सब ठीक हैं. सभी यात्रियों को भोजन की व्यवस्था भी करवाई जा रही.

ये भी पढ़ेंः जुए में दो लाख हारने पर दांव जीतने वाले के सामने पति ने पेश की पत्नी, बोला-खुश कर देगी तो रकम माफ हो जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details