दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में 'स्पेशल 26' : दिनदहाड़े 72 लाख की लूट, IT अफसर बनकर आए थे लुटेरे - नकम टैक्स ऑफिसर बनकर 40 लाख की लूट

दिल्ली में सोना-चांदी खरीदने जा रहे कासगंज के सर्राफा व्यापारी से खुर्जा में दिनदहाड़े 72 लाख रुपये लूट लिए गए. इतनी बड़ी लूट की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

robbery
robbery

By

Published : Oct 11, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 10:36 PM IST

बुलंदशहर : जिले के नेशनल हाईवे 91 पर कासगंज के सर्राफा व्यापारी के कर्मचारियों से कार सवार बदमाशों ने इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर 72 लाख रुपये की नकदी लूट ली. कर्मचारी कासगंज से दिल्ली चांदनी चौक स्थित सर्राफा व्यापारी को पैसे देने जा रहे थे. इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है.

अधिकारी बनकर की ठगी

कासगंज निवासी सर्राफा व्यापारी नवनाथ जाधव के मुनीम ओमकार और उसके साथी शिवाजी, चालक तेजवीर के साथ कार लेकर दिल्ली से सोना, चांदी खरीदने के लिए जा रहा था. पीड़ितों ने बताया कि इस दौरान उनके पास एक बैग में करीब 72 लाख रुपए की नकदी थी. दोपहर करीब तीन बजे खुर्जा नगर क्षेत्र अग्रवाल फाटक के निकट हाईवे पर पहुंचते ही पीछे से आई एक बोलेरो कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया.

उन्होंने बताया कि बोलेरो से निकले दो युवक उनकी कार में जबरन बैठ गए. उन्होंने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी. करीब 10 किलोमीटर तक इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बैठे आरोपियों ने उनसे पूछताछ की और रुपयों से भरा बैग लूट लिया. इसके बाद आरोपी अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. जानकारी होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ेंःअखिलेश ने मुलायम से लिया 'विजय' आशीर्वाद, चाचा भी ताकत दिखाने में लगे

Last Updated : Oct 11, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details