दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई: कुर्ला इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हुई, बचाव कार्य जारी - मुंबई इमारत ढहने से मौत

महाराष्ट्र में सोमवार की रात को बड़ा हादसा हुआ. मुंबई के कुर्ला में चार मंजिला इमारत ढहने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ टीम ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्य अभी भी जारी है. उधर, इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

BUILDING COLLAPSED IN THE KURLA
कुर्ला में 4 मंजिला इमारत गिरी

By

Published : Jun 28, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 9:17 PM IST

मुंबई : मुंबई में सोमवार देर रात चार मंजिला आवासीय इमारत ढहने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जबकि 11 अन्य लोग घायल थे. लेकिन अब मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. वहीं, घायलों की संख्या 19 हो गई है. बचाव व राहत कार्य अभी भी जारी है. एनडीआरएफ टीम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत की एक 'विंग' सोमवार देर रात ढह गई. उन्होंने बताया कि घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाए गए 30 वर्षीय व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटनास्थल पर ईटीवी भारत का प्रतिनिधि
कुर्ला में 4 मंजिला इमारत गिरी

अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव एवं तलाश अभियान चला रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे में 20 से 22 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, दो बचाव वैन मौके पर तैनात है.

उधर, इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.

घटनास्थल पर महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे

मलबे से 13 लोगों को निकाला गया
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि मलबे से 5 लोगों को निकाल लिया गया था और इन्हें अस्पताल ले जाया गया है. चारों बिल्डिंग को बीएमसी की ओर से नोटिस दिया गया था. फिर भी कुछ लोग वहां रह रहे थे. पहले प्रॉयरिटी है कि सभी लोगों को निकालें. मंगलवार की सुबह मिलकर लोगों को खाली कराएंगे और डिमोलिस कराएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी बीएमसी नोटिस दे तो जल्दी से खाली कर देना चाहिए, ताकि ऐसी घटना न हो.

Last Updated : Jun 28, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details