दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्मला सीतारमण का डिजिटल बजट, जानिए कैसे तय हुआ बीफ्रकेस से टैबलेट का सफर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 2022-23 का आम बजट पेश करने जा रही हैं. इस बार भी वह डिजिटल तौर पर टैबलेट से ही बजट पेश करेंगी. बजट के बारे में आम लोग Union Budget Mobile App के जरिये भी देख सकेंगे. जानिए बजट ने ब्रीफकेस से लेकर बहीखाते और फिर डिजिटल सफर कैसे तय किया.

budget 2022
budget 2022

By

Published : Feb 1, 2022, 10:15 AM IST

नई दिल्ली : भारत में ब्रीफकेस लाने की परंपरा को ब्रिटेन से लिया गया. बजट की प्रथा 1850 के दशक में ग्रेट ब्रिटेन में शुरू हुई, जब विलियम ग्लैडस्टोन राजकोष के चांसलर थे. इंग्लैंड में ग्लैडस्टोन बॉक्स का इस्तेमाल होता था. 1860 में ब्रिटेन के चांसलर ग्लैडस्टोन ने लकड़ी के बक्से पर लाल रंग का चमड़ा मढ़वा दिया. ब्रिटेन में ब्रीफकेस एक वित्‍त मंत्री से दूसरे वित्‍त को ट्रांसफर होता था. बैग की हालत काफी खराब होने पर 2010 में ब्रिटिश सर्विस से उसे रिटायर कर दिया.

भारत के पहले वित्त मंत्री आर.के. षणमुखम शेट्टी ने बजट पेश करने के दौरान लेदर ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही भारत में ब्रीफकेस में बजट रखने की परंपरा बन गई. 1970 से 2019 के दौरान भारत के सभी वित्त मंत्री हार्डबाउन्‍ड ब्रीफकेस में बजट लेकर संसद गए.

लेकिन 2019 में अपना पहला बजट पेश करने के साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये परंपरा बदल दी. वह उस साल का बजट बहीखाते में लेकर पहुंचीं. बजट की उनकी प्रति पारंपरिक तौर पर इस्तेमाल होने वाले लाल रंग के बहीखाते में लिपटी हुई थी. 2021 से उन्होंने पेपरलेस डिजिटल बजट पेश करने की परंपरा शुरू की, हालांकि टैबलेट भी लाल कपड़े यानी बहीखाते में लिपटा था.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश करने जा रही हैं. मोरारजी देसाई ने देश में सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है, जबकि दूसरे नंबर पर पी. चिदंबरम हैं. उन्होंने संयुक्त मोर्चा और कांग्रेस की सरकारों के लिए नौ बार देश के लिए बजट पेश किया था. कांग्रेस के दौर में प्रणब मुखर्जी ने आठ बार बजट पेश किया था. मनमोहन सिंह देश के लिए छह बार बजट पेश किया. अटल बिहारी की एनडीए सरकार के वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने छह बार बजट पेश किया.

बजट शब्द की उत्पति फ्रेंच फ्रांसीसी शब्द बोऊगेट से हुई, जिसका अर्थ होता है चमड़े का थैला. इसके बाद अंग्रजी शब्द बोगेट अस्तित्व में आया, फिर इसी से बजट शब्द आया.

पढ़ें : Budget 2022 : वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण, आम बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर फोकस की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details