नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2023 (Parliament budget session 2023) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शिक्षा के क्षेत्र में कई घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य आर्थिक दृष्टिकोण से युवा आकांक्षाओं को पूरा करने, रोजगार सृजन और व्यापक आर्थिक स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करना है. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सात प्राथमिकताएं हैं. सप्तऋषि - अमृत काल के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन है. इनमें समावेशी विकास, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय शक्ति शामिल हैं. एग्रीकल्चर एक्सेलेरेटर फंड के जरीए किसानों को चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी और इससे उत्पादकता बढ़ेगी. वही पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ कृषि ऋण को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने की बात कही. इसके तहत बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी. वित्तमंत्री ने राज्यों के पुराने ऋणों को एक साल और बढ़ाने की बात कही. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा देश भर में स्थापित 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38 हजार 800 शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा की.
अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना को 66 प्रतिशत बढ़ाकर, इसका बजट 79000 करोड़ करने की बात कही। उन्होंने देशभर में विभिन्न स्थानों पर 157 नए नर्सिग कॉलेज खोलने की घोषणा की. वित्तमंत्री ने बच्चों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित करने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट और चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट को बढ़ावा देने की भी बात कही.