नई दिल्ली : देश में लोग कोरोना की तीसरी लहर से हर परेशान हैं. इस मुश्किल भरे दौड़ में लोग चाहते हैं कि देश का हेल्थ सिस्टम मजबूत हो. इसी संदर्भ में एक सर्वे में लोगों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मंगलवार को पेश किए जाने वाले बजट (Budget 2022) में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने की मांग की है.
कम्युनिटी नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, लगभग आधे (47%) प्रतिक्रिया देने वालों ने केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने की मांग की है. भारत, अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमण और घातक SarS-CoV-2 वायरस से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. कोरोना सबसे पहली बार नवंबर 2019 में चीन के वुहान क्षेत्र में पाया गया था. कोरोना वायरस और इसके प्रकारों ने देश में 4,95,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. यही, नहीं विश्व में इसके प्रकोप से 5.67 मिलियन से अधिक लोगों की जान गयी है.