दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु - Indian Budget 2022

संसद के बजट सत्र (Parliament budget session) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (budget sitharaman lok sabha) ने बजट 2022 पेश किया. कोरोना काल में पेश किए गए बजट से समाज के हर वर्ग को काफी उम्मीदें रहीं. जानिए, लगभग 90 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman Speech) ने क्या-क्या एलान किए, किस सेक्टर को क्या मिला.

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री
बजट पेश करतीं वित्त मंत्री

By

Published : Feb 1, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 1:55 PM IST

नई दिल्ली :संसद के बजट सत्र 2022 (Parliament budget session) का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में (budget sitharaman lok sabha) वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया. लोक सभा में बजट भाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर फाइनांस बिल 2022 भी पेश किया. इसके बाद लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने लोक सभा की कार्यवाही बुधवार शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

लोक सभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित

रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटी
सीतारमण ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है.

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री (वीडियो भाग-एक)

आम आदमी को राहत नहीं, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया
आम आदमी को इस बजट में इनकम टैक्स के मोर्चे पर कोई राहत नहीं मिली है और इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका साफ अर्थ है कि टैक्स के रूप में जाने वाली पूंजी पर कोई बचत नहीं मिलेगी.

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री (वीडियो भाग- दो)

जनवरी मेंGST कलेक्शन रिकॉर्ड लेवल परपहुंचा
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि जनवरी में जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है. आर्थिक गतिविधियों में तेजी से जीएसटी कलेक्शन में महामारी के बावजूद अच्छा उछाल देखा गया है.

लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण (भाग-3)

डिजिटल करंसी पर 30 फीसदी टैक्स
डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. यह भी बताया गया है कि रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.

Budget 2022 : कॉर्पोरेट टैक्स को घटाया गया
सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है. दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की कर कटौती की सीमा 10% से बढ़ाकर 14% की जाएगी.

लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण (वीडियो भाग-4)

नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना
नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है. अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव होगी.

Budget 2022: राज्यों को मिलेगा ब्याज मुक्त कर्ज
निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बगैर ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा.

शेयर बाजार में उछाल
शेयर बाजार में बजट के दौरान अच्छा उछाल देखा जा रहा है और सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा ऊपर चला गया है.

बजट पेश करतीं वित्त मंत्री (वीडियो भाग-5)

ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी डिजिटल करेंसी
वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई की डिजिटल करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी. डिजिटल करेंसी को मजबूत करने के लिए ढांचा बढ़ाया जाएगा.

Budget 2022: इसी साल लाई जाएगी डिजिटल करेंसी
डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा.

Budget 2022: सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत
लोक सभा में बजट 2022 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक निवेश को बने रहने की जरूरत है. फिलहाल ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. सार्वजनिक निवेश के साथ निजी निवेश को प्रेरित करने की योजना है.

लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण (वीडियो भाग-6)

Budget 2022 :रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारतको मिलेगा बढ़ावा
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है.

Budget 2022: सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं
सीतारमण ने कहा कि AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा.

Budget Updates 2022: 5G की लॉन्चिंग पर वित्त मंत्री का बयान
वित्त मंत्री ने कहा कि 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी. सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए.

लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण (वीडियो भाग-7)

पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर संभव
पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे. 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी. 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा. डाकघरों में ATM की सुविधा होगी.

Union Budget 2022 : बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी
कहा गया कि बड़े पैमाने पर ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है. इसलिए बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी.

E-passports इसी साल होंगे जारी
E-passports 2022-23 से ही जारी किए जाएंगे. इससे नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी.

Kisan Drones: खेती में मदद करेगा ड्रोन
तकनीक का इस्तेमाल खेती में भी होगा. किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा. इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा.

Indian Budget 2022: नॉर्थ ईस्ट के लिए विकास योजना लॉन्च होगी
बजट 2022 में एलान किया गया है कि North East के विकास के लिए योजना लॉन्च होगी. इससे वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा.

Budget: 2022-23 में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे, 48 हजार करोड़ रुपये
2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है.

लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण (अंतिम भाग)

डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ. वह बोलीं कि एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.

Indian Budget 2022: किसानी से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे
राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. वहीं छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.

Indian Budget 2022: किसानी से जुड़े कोर्स सिलेबस में जुड़ेंगे
राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें.

Union Budget 2022: 25,000 km तक बढ़ेगी नेशनल हाईवे की लंबाई
वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा.

Budget 2022: अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी. इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे. साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा.

समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता- वित्त मंत्री
लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता है. गरीबों के जीवन में बदलवा लाना सरकार का बड़ा लक्ष्य है. सरकार के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की सोच और लक्ष्य को बढ़ावा मिला है.

Budget 2022: सीतारमण बोलीं - जल्द आएगा LIC का IPO
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है और LIC का IPO अब जल्द ही आएगा

भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल मोर्चे पर चुनौतियों से जूझ रही
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोनाकाल से निपटने के सटीक उपाय किए गए हैं.

वित्त मंत्री ने पेश किया बजट 2022-23
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इस बार के बजट में अगले 25 साल के लिए ब्लूप्रिंट पेश किया जा रहा है. देश में आर्थिक रिकवरी को मजबूत करने पर फोकस किया जा रहा है.

हवाई सफर होगा महंगा
बजट पेश होने से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. एटीएफ के दाम 8.5 फीसदी बढ़ चुके हैं. इससे हवाई सफर महंगा होने के आसार बन गए हैं.

निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है. उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा.

आम बजट की अन्य पढ़ें-

  1. union budget railway : 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना की शुरुआत
  2. टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की आमदनी पर भी लगेगा 30 फीसद टैक्स
  3. BUDGET 2022 : RBI लॉन्च करेगा Digital Currency, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
  4. budget infrastructure : बुनियादी ढांचा का विकास करने के लिए की गई नई घोषणाएं
  5. budget 2022 post office : ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर होंगे, डिजिटल बैंकिंग केंद्र की घोषणा
  6. budget education : शिक्षा जगत से जुड़ी घोषणाएं, जानिए पढ़ाई-लिखाई पर असर
  7. budget agriculture sector : 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा
  8. budget education : शिक्षा जगत से जुड़ी घोषणाएं, जानिए पढ़ाई-लिखाई पर असर
  9. budget defence sector : रक्षा बजट का 68 प्रतिशत स्वदेसी तकनीक को बढ़ावा देने पर खर्च
  10. budget health sector : स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए की गई नई घोषणाएं

लोक सभा में यूनियन बजट 2022 पेश किए जाने से पहले की गतिविधियां

इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. आम बजट में इस बार इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है.

Budget 2022: बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी
बजट 2022 को कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद कैबिनेट की मीटिंग भी खत्म हो गई. वित्त मंत्रालय मीटिंग से निकल चुकी हैं.

पिछली बार की ही तरह इस बार भी बजट पेपरलेस
पिछली बार की ही तरह इस बार भी बजट पेपरलेस होगा और बजट की बहुत ही कम प्रतियां छापी गई हैं. वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करते समय टैब पर बजट भाषण पढ़ेंगी.

Budget 2022: संसद पहुंचे पीएम मोदी, बजट पर कैबिनेट मीटिंग शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं. इसके बाद बजट पर चर्चा के लिए कैबिनेट मीटिंग शुरू हुई. इस मीटिंग में बजट को मंजूरी मिलने के बाद उसे संसद में पेश किया जाएगा.

बजट2022 से पहले रियलटी, हाउसिंग, फाइनेंस शेयरों में तेजी, सेंसेक्स करीब 800 अंक ऊपर
बजट 2022 से पहले रियलटी, हाउसिंग, फाइनेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है, सेंसेक्स करीब 800 अंक ऊपर है और इस समय 788 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह
कैबिनेट मीटिंग के लिए मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं. पीएम और वित्त मंत्री का अब इंतजार है.

Union Budget 2022: संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 11 बजे पेश करेंगी बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने के बाद संसद भवन पहुंच चुकी हैं और यहां कुछ देर में कैबिनेट मीटिंग होगी. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इसके बाद बजट पेश करेंगी.

Budget 2022: बजट पेपर संसद भवन पहुंचे
करीब एक घंटे बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इससे पहले बजट पेपर संसद भवन पहुंच चुके हैं.

Budget 2022: राष्ट्रपति कोविंद से मिलीं निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. राष्ट्रपति से मिलकर वित्त मंत्री ने बजट की प्रति उन्हें सौंप दी है. इसके बाद वो संसद भवन के लिए रवाना होंगी और 11 बजे संसद के पटल पर बजट पेश करेंगी.

Budget 2022 से पहले Share Market में उछाल
बजट से पहले शेयर बाजार उछाल के साथ खुले हैं. इसमें Sensex 582 पाइंट उठकर 58,597.02 पर पहुंच गया है. वहीं Nifty 156 पाइंट उठकर 17,496 पर पहुंच गया है.

Budget 2022 पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री ने की पूजा
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने आज संसद में आम बजट 2022 पेश करने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की.

वित्त मंत्रालय से निकलीं Nirmala Sitharaman, दिखाया बही-खाता
निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से बाहर आ चुकी हैं. उन्होंने मीडिया के सामने आकर बही-खाता भी दिखाया. अब वह राष्ट्रपति भवन जा रही हैं. बता दें कि इस बही-खाते में एक टैबलेट है, जिसके जरिए सीतारमण डिजिटल बजट पेश करेंगी. सभी को बजट की डिजिटल कॉपी ही मिलेगी.

वित्त मंत्रालय पहुंचीं Nirmala Sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. यहां से वह संसद जाएंगी, जहां उनको बजट 2022 पेश करना है.

बजट की परंपरा
स्थापित परंपराओं के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट प्रावधानों के बारे में जानकारी दी जाती है. यह हमेशा एक प्रथागत बैठक है, क्योंकि राष्ट्रपति केंद्रीय बजट में किसी भी बदलाव का सुझाव नहीं देते हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर संसद में बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री को राष्ट्रपति से अनुमति लेनी पड़ती है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद सीतारमण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट से मिलना है और कैबिनेट को बजट के बारे में जानकारी देनी है. वित्त मंत्रालय बजट के बारे में गोपनीयता बनाए रखता है, अपना भाषण पेश करने से पहले वित्तमंत्री बजट प्रावधानों के बारे में गोपनीयता रखने के लिए बाध्य हैं.

आम बजट से जुड़ी अन्य खबरें-

वित्त मंत्री के बजट भाषण से पहले बजट पूर्वानुमान
बजट पेश किए जाने से पहले लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक एक अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष के लिए आम बजट में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर होगा और इसके लिए बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाया जा सकता है. आर्थिक समीक्षा ने बजट के लिए मंच तैयार कर दिया है. समीक्षा में कहा गया है कि सरकार के पास वित्त वर्ष 2022-23 में 8-8.5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए राजकोषीय गुंजाइश है.

निवेश चक्र और रोजगार में तेजी
मार्च में खत्म होने जा रहे वित्त वर्ष में, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में 9.2 फीसदी की दर से विस्तार होने का अनुमान है. इससे पहले पिछले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी. उम्मीद है कि सीतारमण वृद्धि को समर्थन देने के साथ-साथ वित्तीय रूप से सावधान रहते हुए वृद्धि के एजेंडा को बढ़ावा देंगी और इसके लिए अधिक पूंजीगत व्यय की राह अपनाएंगी. इससे निवेश चक्र और रोजगार में तेजी आएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री वित्तीय संरक्षणवादी रुख अपनाएंगी.

इन सेक्टर में आवंटन पर नजरें
आधारभूत ढांचा क्षेत्र में सड़क, रेलवे (railways Budget 2022) और जल के लिए अधिक आवंटन हो सकता है. छोटे व्यवसायों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उपाय भी बजट का हिस्सा हो सकते हैं. इस तरह की उम्मीदें की जा रही हैं कि आयकर में छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाई जा सकती है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details