BSP Second List Of Candidates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, बीएसपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 17 नेताओं को दिया टिकट - बीएसपी
BSP Second List Of Candidates छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 17 नेताओं को टिकट दिया गया है. Chhattisgarh Elections 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कुल 17 प्रत्याशियों को टिकट देने की घोषणा इस लिस्ट के माध्यम से की गई है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में किया था.
छत्तीसगढ़ में बीएसपी की दूसरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ में बीएसपी की दूसरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ में बीएसपी कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट में किसे मिला टिकट : दूसरी लिस्ट में किन चेहरों को टिकट दिया गया है. उस पर एक नजर डालते हैं.
भटगांव से नरेंद्र साहू
पत्थलगांव से इनोसेंट कुजूर
सारंगढ़ से नारायण रत्नाकर
धर्मजयगढ़ से सत्यवती राठिया
रामपुर से जगत राम राठिया
सरायपाली से जय नारायण किशोर
खल्लारी से सुफल साहू
कुरूद से लाभचंद पटेल
पंडरिया से चैतराम राज
डोंगरगढ़ से बहादुर कुर्रे
भानुप्रतापपुर से जालम सिंह
केशकाल से दिनेश कुमार मरकाम
कोंडागांव से गिरधर नेताम
बस्तर से रामाधार बघेल
जगदलपुर से संपत कश्यप
बीजापुर से अजय कुडीयम
कोटा से मासा मरकामी
बीएसपी ने गोंगपा से किया गठबंधन: बीएसपी ने छत्तीसगढ़ चुनाव में गोंगपा यानी कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन किया है. इसके तहत दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही है. बीएसपी ने इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में जोगी कांग्रेस से गठबंधन किया था. उस चुनाव में बीएसपी को दो सीटें प्रदेश में मिली थी. इस बार गोंगपा से बीएसपी ने चुनावी गठजोड़ किया है. इस गठबंधन के तहत बीएसपी राज्य में 53 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि गोंगपा यानी की जीजीपी 37 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.