लखनऊ:बसपा अब लगातार अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करती जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चौथे चरण के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी गई. इसमें लखनऊ समेत नौ जिलों की सीटों पर प्रत्याशी फाइनल किए गए हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने चौथे चरण के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली , बांदा, फतेहपुर की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 53 सीटों में सभी वर्गों के लोगों को टिकट मिला है. इसमें जातीय समीकरण को भी साधा गया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी की क्षमता का भी आकलन किया गया है. इन सीटों पर घोषित प्रत्याशियों को हाथी सिंबल पर नामांकन के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इन सीटों पर कौन प्रत्याशी
बीसलपुर से अनीश खान, पलिया से डॉक्टर जाकिर हुसैन, निघासन से मनमोहन मौर्य, गोला गोकरण नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौराहरा से आनंद मोहन द्विवेदी, लखीमपुर से मोहन बाजपेई , कस्ता से सरिता वर्मा , मोहम्मदी से शकील अहमद सिद्दीकी, महोली से डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सीतापुर से खुर्शीद अंसारी , हरगांव से रानू चौधरी , लहरपुर से मोहम्मद जुनेद अंसारी, बिसवां से हाशिम अली, महमूदाबाद से मौसम अम्मार रिजवी, मिश्रिख से श्याम किशोर, सवायजपुर से राहुल तिवारी , शाहबाद से अहिबारन सिंह लोधी, गोपामऊ से सर्वेश जनसेवा , सांडी से कमल वर्मा , बिलग्राम मल्लावां से कृष्ण कुमार सिंह, बालामऊ से तिलक चंद्र राव,
पढ़ें: समाजवादी पार्टी में लौट सकते हैं कांग्रेस के खफा राज बब्बर
संडीला से अब्दुल मन्नान , बांगरमऊ से रामकिशोर पाल, सफीपुर से राजेंद्र गौतम मोहान से विनय चौधरी , उन्नाव से देवेंद्र सिंह , भगवंत नगर से प्रेम सिंह चंदेल, पुरवा से विनोद कुमार त्रिपाठी, मलिहाबाद से जगदीश रावत , बख्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी , सरोजिनी नगर से मोहम्मद जलीस खान, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से सरवर मलिक, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्र श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज, बछरावां से लाजवंती कुरील, हरचंदपुर से शेर बहादुर सिंह लोधी, रायबरेली से मोहम्मद अशरफ सरैनी से ठाकुर प्रसाद यादव, ऊंचाहार से अंजली मौर्य, तिंदवारी से जयराम सिंह, बबेरू से रामसेवक शुक्ला , नरैनी से गया चरण दिनकर, बांदा से धीरज प्रकाश राजपूत , जहानाबाद से आदित्य पांडेय, बिंदकी से सुशील कुमार पटेल, फतेहपुर से अयुव अहमद, अयाह-शाह से चंदन सिंह और चंद्रसेन पाल, हुसैनगंज से फरीद अहमद, खागा से दशरथ लाल सरोज प्रत्याशी रहे.