दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी विधायक ने की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी, मायावती ने बोला हमला, अपने नेताओं को काबू में रखे भाजपा - विधायक राजा सिंह

तेलंगाना के भाजपा विधायक की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इस बयान के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है.

Etv Bharatबहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती
Etv Bharatबहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती

By

Published : Aug 23, 2022, 2:20 PM IST

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह की ओर से पैग़ंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी की आलोचना की है. उन्होंने राजा सिंह के बयान को घोर निंदनीय बताया है. मायावती ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर निशाना साधा है. साथ ही बीजेपी नेतृत्व को अपने नेताओं को संयमित रखने की हिदायत दी है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि अभी भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा की ओर से पैग़ंबर ए इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गरमाया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है. वहीं बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह से उसी प्रकार की टिप्पणी की है, जो अति शर्मनाक और घोर निंदनीय है. मायावती ने ट्वीट में लिखा कि हालांकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है. पर क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित और नियंत्रित रखे और देश में अमन शांति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए.

बता दें तेलंगाना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. विपक्षी दलों पर निशाना साधने और हिंदुत्व के कट्टर समर्थक के तौर पर विधायक राजा सिंह की पहचान भारतीय जनता पार्टी में है. अब उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर राजनीति को एक बार फिर हवा दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details