दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pakistani Drone In Gurdaspur : BSF ने गुरदासपुर में पाक ड्रोन से गिराए गए हथियार जब्त किए - सीमा सुरक्षा बल

सीमा सुरक्षा बल ने 17 और 18 जनवरी की दरमियानी रात को पंजाब के गुरदासपुर के ऊंचा टकला गांव में भारतीय क्षेत्र में तस्करी और हथियारों की तस्करी के पाकिस्तानी ड्रोन के प्रयास को विफल कर दिया. बीएसएफ के बयान के अनुसार तस्करों ने चार चीन निर्मित पिस्तौल, आठ मैगजीन बरामद की और 47 जिंदा राउंड गिराए गए.

Pakistani Drone In Gurdaspur
पाक ड्रोन से गिराए गए हथियार जब्त किए.

By

Published : Jan 18, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 10:09 AM IST

गुरदासपुर (पंजाब): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप के बीच चीन निर्मित चार पिस्तौल जब्त की हैं, बल ने बुधवार, 18 जनवरी, 2023 को यह जानकारी दी. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को गुरदासपुर के ऊंचा टकला गांव से 4 चीनी निर्मित पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 जिंदा राउंड की खेप बरामद की गई. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में, गुरदासपुर में ऊंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ की एक पार्टी ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी.

पढ़ें: Telangana BJP President son case: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

त्वरित कार्रवाई में, बीएसएफ पार्टी ने आवाज की दिशा की ओर फायरिंग की. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि फायरिंग के दौरान, पार्टी ने पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज भी सुनी. इसके अलावा, क्षेत्र की प्रारंभिक खोज के दौरान, बीएसएफ ने कहा कि ऊंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में खेती के खेत में लकड़ी के आधार फ्रेम वाला एक पैकेट पड़ा हुआ पाया गया. बयान में कहा गया कि इस पैकेट को खोलने पर, 4 पिस्तौल (चीन में निर्मित), 8 मैगजीन और 47 राउंड बरामद हुए. बीएसएफ जिसके ऊपर 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी है ने कहा कि क्षेत्र की विस्तृत खोज जारी है. बीएसएफ ने कहा कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर तस्करों के ड्रोन के जरिए तस्करी के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया.

पढ़ें: Weather Update Today : दिल्ली, यूपी और अन्य राज्यों में घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका

Last Updated : Jan 18, 2023, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details