दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : अमृतसर सीमा से 9MM के 50 ज़िंदा कारतूस और करोड़ों की हेरोइन बरामद - बीएसएफ

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अमृतसर बार्डर हेरोइन के 4 पैक्ट और 9एमएम के 50 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं.

BSF
सीमा सुरक्षा बल

By

Published : Oct 5, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 6:48 PM IST

अमृतसर : अमृतसर सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी सफलता मिली है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फेंसिंग के पास से करोड़ों की हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ ने बताया कि फेंसिंग के पास हेरोइन के 4 पैक्ट और 9एमएम के 50 ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए है. बीएसएफ इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.

बताया जाता है कि बुधवार सुबह बीएसएफ जवान अमृतसर जिला स्थित गांव भरोपाल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें सीमा पर बाड़ के ऊपर कुछ फेंकने की संदिग्ध आवाज सुनाई दी. इसके बाद जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित कारतूस को भी जब्त कर लिया. फिलहाल, क्षेत्र की गहन तलाशी ली जा रही है. वहीं, संदिग्ध मादक पदार्थ का वजन 2.060 किलोग्राम है. सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने एक बार फिर राष्ट्र विरोधी तत्वों की प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के नापाक प्रयास को विफल कर दिया है.

बता दें कि पिछले महीने भी पंजाब में बीएसएफ ने ड्रग्स तस्करी का भंडोफोड़ किया था. तब बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर पर ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजे जा रहे हेरोइन व हथियार बरामद बरामद किया था. रिकवरी के बाद BSF और पंजाब पुलिस ने भारतीय सरहद पर सर्च अभियान चलाया था. पाकिस्तानी तस्करों ने अटारी बॉर्डर के सटे गांव पुल मोरां की बीओपी में रात के समय ड्रोन के माध्यम से तस्करी करने की कोशिश की थी. लेकिन बीएसएफ की बटालियन 22 के जवान उस समय पेट्रोलिंग पर थे. ऐसे में जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को देखते ही उसे फॉलो करना शुरू कर दिया. ड्रोन ने जैसे ही खेप को खेतों में ड्रोप किया, जवानों जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें - बीएसएफ कर्मियों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाई

Last Updated : Oct 5, 2022, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details