अमृतसर : अमृतसर सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी सफलता मिली है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फेंसिंग के पास से करोड़ों की हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ ने बताया कि फेंसिंग के पास हेरोइन के 4 पैक्ट और 9एमएम के 50 ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए है. बीएसएफ इलाके में तलाशी अभियान चला रही है.
बताया जाता है कि बुधवार सुबह बीएसएफ जवान अमृतसर जिला स्थित गांव भरोपाल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें सीमा पर बाड़ के ऊपर कुछ फेंकने की संदिग्ध आवाज सुनाई दी. इसके बाद जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए और करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित कारतूस को भी जब्त कर लिया. फिलहाल, क्षेत्र की गहन तलाशी ली जा रही है. वहीं, संदिग्ध मादक पदार्थ का वजन 2.060 किलोग्राम है. सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने एक बार फिर राष्ट्र विरोधी तत्वों की प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के नापाक प्रयास को विफल कर दिया है.