अमृतसर:अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान लगातार पाकिस्तानी तस्करों की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं. बीएसएफ के जवानों ने लगातार दूसरे दिन एक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा पार खदेड़ा है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान खेतों से करीब 21 करोड़ की हेरोइन बरामद की है.
हेराइन से भरे एक-एक किलो वजन के तीन पैकेट बरामद. बीएसएफ ने जानकारी दी कि अटारी बॉर्डर के पास धनोआ कलां में बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे, तभी भारतीय जवानों को रात करीब साढ़े आठ बजे एक ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनकर आवाज की दिशा में फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड गोली चलाने के बाद ड्रोन एक पैकेट गिराकर सीमा पर भाग गया.
ड्रोन के माध्यम से भेजी गई खेप. ड्रोन के भागने के तुंरत बाद बीएसएफ जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान शुरू कर दिया. सर्चिंग के दौरान बीएसएफ जवानों को खेतों में एक पैकेट मिला, जिस पर एक हुक लगा था. उस पैकेट को पीले टेप से लपेटा गया था. पैकेट में ब्लिंकर भी लगे थे, ताकि जब पैकेट गिरे तो तस्करों को खेप की आसानी से जानकारी मिल जाए. बीएसएफ जवानों ने पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया. सुरक्षा जांच के बाद पैकेट को खोलने पर उसमें से हेरोइन के तीन किलोग्राम वजन के तीन पैकेट मिले. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 21 करोड़ रुपए बताई गई है.
ये भी पढ़ें-अमृतसर में 21 करोड़ की हेरोइन गिराकर पाकिस्तान भागा ड्रोन: बीएसएफ
आपको बता दें कि बीते रोज भी बीएसएफ जवानों ने अमृतसर जिले के मुल्लाकोट गांव के गेहूं के खेत में एक बड़ा बैग बरामद किया था, जिसके अंदर 21 करोड़ कीमत की 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी.