हैदराबाद :बीएसएफ 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर वीर सपूतों की धरती राजस्थान के जैसलमेर में जवान रायजिंग परेड में कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ की जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान बीएसएफ के स्निफर डॉग स्क्वॉड ने अलग ही अंदाज में गृह मंत्री का अभिवादन किया. स्निफर डॉग बुके लेकर आया और अमित शाह को देकर उनका वेलकम किया.
बता दें बीएसएफ के स्निफर डॉग स्क्वॉड के कुत्तों को ग्वालियर स्थित राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दी जाती है. इन स्क्वॉड में जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर, गोल्डन रीट्रिवर, डाबरमैन पिंसचर जैसे नस्ल के कुत्ते शामिल हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर ये जवानों के साथ गश्त करते हैं. इन्हें विस्फोटक सामग्री से लेकर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु की पहचान करना सिखाया जाता है. बॉर्डर का कुछ एरिया ओपन होता है, जहां फेंसिंग नहीं की जा सकती है.