दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF Raising Day : स्निफर डॉग ने किया गृह मंत्री अमित शाह का खास अंदाज में वेलकम - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बीएसएफ के 57वां स्थापना दिवस (BSF Raising Day) के मौके पर बीएसएफ के स्निफर डॉग स्क्वॉड ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जिस अंदाज में स्वागत किया उसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.

BSF Raising Day etv bharat
BSF Raising Day etv bharat

By

Published : Dec 5, 2021, 7:08 PM IST

हैदराबाद :बीएसएफ 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर वीर सपूतों की धरती राजस्थान के जैसलमेर में जवान रायजिंग परेड में कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ की जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान बीएसएफ के स्निफर डॉग स्क्वॉड ने अलग ही अंदाज में गृह मंत्री का अभिवादन किया. स्निफर डॉग बुके लेकर आया और अमित शाह को देकर उनका वेलकम किया.

बीएसएफ के स्निफर डॉग स्क्वॉड ने अमित शाह का खास अंदाज में किया वेलकम.

बता दें बीएसएफ के स्निफर डॉग स्क्वॉड के कुत्तों को ग्वालियर स्थित राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग दी जाती है. इन स्क्वॉड में जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर, गोल्डन रीट्रिवर, डाबरमैन पिंसचर जैसे नस्ल के कुत्ते शामिल हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर ये जवानों के साथ गश्त करते हैं. इन्हें विस्फोटक सामग्री से लेकर किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु की पहचान करना सिखाया जाता है. बॉर्डर का कुछ एरिया ओपन होता है, जहां फेंसिंग नहीं की जा सकती है.

बीएसएफ के 57वां स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित रायजिंग परेड के दौरान पुरुष-महिला जवानों पैदल मार्च निकाला. वहीं डॉग स्क्वॉड, हॉर्स स्क्वॉड, कैमल स्क्वॉड परेड में शामिल हुई. इतना ही नहीं आर्टिलरी रेजिमेंट, एयरविंग व देश का आठवां अजूबा कही जाने वाली कैमल माउंटेन बैंड भी आयोजन में शामिल हुआ.

पढ़ेंःमोदी के नेतृत्व में फतह करेंगे राजस्थान मिशन 2023 : अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details