नई दिल्ली: ईद के मौके पर बीएसएफ ने पाकिस्तान-बांग्लादेश के सीमा बलों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया. बीएसएफ के पास दोनों पड़ोसी देशों से लगती संवेदनशील और महत्वपूर्ण सीमाओं की रक्षा करने का दायित्व है. भारत के पश्चिमी छोर पर यह पाकिस्तान से लगती 3323 लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली करता है. वहीं देश के पूर्वी हिस्से में भारत-बांग्लादेश सीमा 4096 किलोमीटर लंबी है.
बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईद-उल-फितर के मौके पर पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अटारी-वाघा संयुक्त जांच चौकी पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के तहत सांबा, कठुआ, आरएस पुरा और अखनूर में भी सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी बल के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ सीमा पर वर्चस्व कायम खने के साथ ही शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में हमेशा सबसे आगे रहा है. इस तरह की सद्भावना दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल और सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में मदद करती है.