दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान तस्करी और निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा : बीएसएफ

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने एयरो इंडिया 2021 में आयोजित संगोष्ठी में कहा कि पाकिस्तान सीमा पर तस्करी और निगरानी के लिए बहुत प्रभावी ढंग से ड्रोन का उपयोग कर रहा है.

राकेश अस्थाना
राकेश अस्थाना

By

Published : Feb 4, 2021, 7:20 AM IST

बेंगलुरु : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान सीमा पर निगरानी करने और हथियारों, विस्फोटकों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए बहुत प्रभावी ढंग से ड्रोन का उपयोग कर रहा है.

अस्थाना ने एयरो इंडिया 2021 प्रदर्शनी में औद्योगिक संस्था एफआईसीसीआई द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि पश्चिमी मोर्चे (पाकिस्तानी सीमा) पर 2019 में 167 बार ड्रोन देखे गए थे, जबकि 2020 में इस मोर्चे पर 77 बार ड्रोन देखे गए.

पढ़ें-नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में सेना का जवान शहीद

उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ गिराने की घटनाएं हुई हैं, खासकर पंजाब और जम्मू सेक्टर में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details