नयी दिल्ली : बीएसएफ का प्रसिद्ध ऊंट दल, आईटीबीपी के 'डेयर डेविल' बाइकर और सीआरपीएफ तथा सीआईएसएफ जैसे अन्य अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दस्ते गणतंत्र दिवस परेड-2022 (republic day parade) में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन यहां नव-निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में किया जाएगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इन बलों की छह टुकड़ियों को रक्षा मंत्रालय के परामर्श के बाद अगले साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड (republic day parade) में भाग लेने के लिए मंजूरी दी गई है. गृह मंत्रालय (एमएचए) की कार्यक्रम संबंधी इकाई के निर्देश के अनुसार घुड़सवार बैंड के साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ऊंट दल, दिल्ली पुलिस की बैंड टीमों के साथ मार्चिंग दस्ते, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होगा बीएसएफ का ऊंट दल और आईटीबीपी के 'डेयर डेविल' बाइकर - आईटीबीपी के डेयर डेविल बाइकर
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इन बलों की छह टुकड़ियों को रक्षा मंत्रालय के परामर्श के बाद अगले साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड (republic day parade) में भाग लेने के लिए मंजूरी दी गई है.
republic day parade
जानकारी के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की बाइक सवार प्रदर्शनी टीम भी पहली बार वार्षिक कार्यक्रम में भाग लेगी. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सितंबर में कहा था कि राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य 2022 में गणतंत्र दिवस परेड की मेजबानी के लिए समय पर तैयार हो जाएगा.
पीटीआई-भाषा