हैदराबाद :तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) चीफ के. चंद्रशेखर राव (KCR) इस महीने की 18 तारीख को खम्मम में एक जनसभा करेंगे. इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आमंत्रित किया है. केजरीवाल, भगवंत मान और अखिलेश राजी हो चुके हैं... केरल के सीएम की सहमति अभी बाकी है (BRSs huge open meeting in Khammam Three CMs to attend).
सीएम केसीआर () 18 जनवरी को खम्मम के नए एकीकृत कलेक्टर कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद कलेक्ट्रेट के पास ही 100 एकड़ मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. सीएम ने इसकी व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए हैं. एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. केसीआर 12 जनवरी को महबूबाबाद जिले के नए कलेक्ट्रेट कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उसी दिन वह भद्राद्री कोठागुडेम जिले के नए कलेक्ट्रेट परिसर का उद्घाटन करेंगे.
खम्मा के अलावा महबूबाबाद, भद्राद्री, सूर्यापेट, नलगोंडा, वारंगल, मुलुगु और भूपलापल्ली जिलों से भी लोग 18 को बैठक के लिए इकट्ठा होंगे. मुख्यमंत्री खम्मम जिले को महत्वपूर्ण मानते हैं. जिला तीन राज्यों की सीमा पर स्थित है. खम्मम जिले में वामपंथियों की ताकत है.