करीमनगर (तेलंगाना) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के लिए गुरुवार को हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की सरकार को अलविदा कहने का वक्त आ गया है (BRS will soon get VRS says Nadda).
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार की राज्यव्यापी 'पदयात्रा' के पांचवें चरण के समापन के मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) का हाल में नाम बदलकर बीआरएस कर दिया गया है और इसे जल्दी ही 'वीआरएस' (स्वैच्छित सेवानिवृत्ति) मिलेगी.
उन्होंने कहा, 'केसीआर साहब नाराज हो सकते हैं. लेकिन, एजेंसियों को उनकी बेटी को पूछताछ के लिए क्यों बुलाना पड़ा. क्या कारण है? इसमें क्या है?'