दुमका:जिले में सीपीआई (एम) का तीन दिवसीय सातवां झारखंड राज्य सम्मेलन शुरू हुआ. शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस सम्मेलन में पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात, पोलित ब्यूरो सदस्य मो. सलीम, सीपीआईएम के झारखंड राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी समेत पार्टी के राज्य और जिलास्तर के 300 नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके साथ ही अन्य वामपंथी दल से भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह मासस के हलधर महतो भी मौजूद होकर वामपंथी एकता का परिचय दिया.
महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा
पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात में अपने संबोधन में भाजपा की नीतियों पर जमकर साथ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से आज देश में मजदूर, किसान गरीब सभी परेशान हैं. जबकि पूंजीपतियों की कमाई लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों का मूल्य लगातार बढ़ रहा है और इससे सरकार अपना खजाना भर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार यह कहती है कि टैक्स से आए पैसे से हम लोगों को वैक्सीन मुफ्त में दे रहे हैं तो फिर वैक्सीनेशन सेंटर पर मोदी अपना बैनर लगाकर क्यों वाहवाही लेने का प्रयास कर रहे हैं.