आगरा :शादी के सपने हर कोई संजोता है. युवक हो या युवती, रिश्ता तय होते ही वे वैवाहिक रस्मों को अच्छे से निभाने से ख्वाब बुनने लगते हैं. सुहागरात को लेकर भी कई तरह की तैयारियां की जाती हैं, लेकिन कुछ शादीशुदा जोड़ों के लिए यह खास दिन जीवनभर का टेंशन बन जाता है. जिले के एक युवक के साथ ऐसा ही हुआ. सात फेरे लेकर ससुराल पहुंची दुल्हन किन्नर निकली. इलाज से भी कोई फायदा नहीं मिला. इसके बाद युवक ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर कर दी. सात साल बाद मुकदमे में कोर्ट ने पति के हक में फैसला सुनाया. कोर्ट ने शादी को शून्य घोषित कर दिया.
मामला जिले के एत्माद्दौला इलाके का है. वादी के अधिवक्ता अरुण शर्मा तेहरिया ने बताया कि सात साल पहले 27 जनवरी 2016 को इलाके के एक युवक की शादी हुई. धूमधाम से बारात गई. अगले दिन नई नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची. दुल्हन के आने पर कई रस्में निभाई गईं. घर में मंगलगीत गाए जा रहे थे. परिवार के सभी लोग काफी खुश थे. इसके बाद रात में खाना खाने के बाद घर पर आए सभी मेहमान सो गए. युवक भी दुल्हन के कमरे में चला गया. सुहागरात पर उसे पता चला कि दुल्हन पूरी तरह स्त्री नहीं है. उसके प्राइवेट पार्ट आदि भी विकसित नहीं हैं. वह संबंध बनाने लायक नहीं है.