झांसीःजिले में विदाई के दौरान दुल्हन के पिता ने दूल्हे के सामने अचानक तीन शर्तें रख दीं. ये शर्तें सुनकर उसके होश उड़ गए. दूल्हे ने तीनों शर्त मानने से इनकार कर दिया. इस पर दुल्हन विदा नहीं हुई और शादी टूट गई. मामला थाने तक पहुंच गया. दूल्हा दिनभर थाने में न्याय की गुहार लगाता रहा.
झांसी में दुल्हन के पिता की शर्त न मानने पर टूट गई शादी. जानकारी के मुताबिक, यह मामला झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक युवक की शादी पास के गांव की एक युवती से तय हुई. टीका 6 जून को हुई. बरुआसागर के एक विवाहघर में शादी होनी तय हुई. इस शादी से दूल्हे के घर वाले बेहद खुश थे.
छह जून को शादी की तिथि तय हुई. दोनों पक्ष इकट्ठा हुए. रात भर शादी की सभी रस्में निभाई गईं.नाते रिश्तेदारों ने जमकर दावत उड़ाई. सात जून को विदाई के वक्त दुल्हन के मुंह बोले पिता ने अचानक दूल्हे के सामने तीन शर्तें रख दीं.
पहली शर्त थी कि दूल्हा और दुल्हन कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगे. दूसरी शर्त थी कि दुल्हन के साथ उसकी छोटी बहन ससुराल जाएगी. साथ ही तीसरी और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली शर्त थी कि दुल्हन का मुंह बोला पिता कभी भी बेटी की ससुराल आएगा और जाएगा. कोई भी उसे रोके या टोकेगा नहीं. तीनों शर्त सुनते ही दूल्हे के होश उड़ गए. उसने इन तीनों शर्तों को मानने से इनकार कर दिया.
इसके बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया और अपने मुंह बोले पिता और बहन के साथ लौट गई. विदाई न होने पर दूल्हा और उनके परिजन बरुआसागर थाने में पहुंच गए. दूल्हे ने पुलिस को तहरीर दी. इसमें बताया कि शादी में उसके दस लाख रुपए खर्च हो गए हैं. दुल्हन को करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने भी चढ़ाए गए थे. शादी के बाद मुंहबोला पिता दुल्हन और गहने लेकर चला गया. मामले में बरुआसागर थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया का कहना है कि शर्त मानने से इनकार करने पर दुल्हन अपने परिजनों के साथ चली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Jeeva Murder Case: अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील