दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

70 साल के रिटायर्ड सैनिक से शादी करने पहुंची 59 वर्षीय विदेशी महिला, 40 दिन में बदल गया मन, जानिए क्या हुआ?

ब्राजील की एना और मेरठ के डालचंद की प्रेम कहानी अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई. कुछ महीनों की नजदीकियों के बाद दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया. दोनों ने इसके पीछे की अलग-अलग वजह बताई है.

रिटायर्ड अफसर से शादी के लिए मेरठ पहुंची ब्राजील की महिला
रिटायर्ड अफसर से शादी के लिए मेरठ पहुंची ब्राजील की महिला

By

Published : May 20, 2023, 7:56 PM IST

Updated : May 20, 2023, 8:11 PM IST

मेरठ :ब्राजील की 59 साल की एना और मेरठ के 70 साल के डालचंद के प्यार में आहार विलेन बन गया. शादी डॉट कॉम के जरिए एक-दूजे के संपर्क में आए इस जोड़े ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला कर लिया. फिर क्या था, एना ब्राजील से मेरठ पहुंच गईं. दोनों ने कोर्ट में शादी की अर्जी भी लगा दी. दोनों को एक महीने का वक्त मिल गया. मेरठ में रहने के दौरान एना को लगा कि उनके शरीर में विटामिन की पूर्ति के लिए यहां पर्याप्त आहार नहीं मिल पाएगा. इसके कारण उसने शादी का फैसला वापस ले लिया. वहीं डालचंद ने भी अपना इरादा बदल दिया. इसी के साथ दोनों की राहें जुदा हो गईं.

इस रोचक प्रेम कहानी की शुरुआत कई महीने पहले हुई थी. ब्राजील की 59 साल की एना आरिया का पति से तलाक हो चुका है. परिवार में उनके बेटे और पोते-पोतिया हैं. वहीं मेरठ के डालचंद सेना में अफसर रह चुके हैं. उनका भी पत्नी से तलाक हो चुका है. वह रुड़की रोड स्थित बलवंत एनक्लेव में अकेले रहते हैं. महीनों पहले शादी डॉट कॉम के जरिए दोनों की दोस्ती हुई. यह दोस्ती प्यार में बदल गई. एडीएम सिटी दिवाकर सिंह का कहना है कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. इसके लिए एना ब्राजील से मेरठ आ गईं. दोनों ने अपर जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शादी की अर्जी भी दाखिल की थी. कोर्ट मैरिज के नियम के अनुसार उन्हें शादी के लिए एक माह का समय दिया गया. ठीक एक महीने के बाद ही उन्हें कोर्ट में पहुंचना था. इस दौरान एना होटल में रुकी रहीं. फरवरी माह में दोनों की शादी होनी थी, लेकिन दोनों 40वें दिन कोर्ट पहुंचे. कोर्ट को बताया कि उन्होंने शादी का फैसला बदल दिया है, वे अपनी अर्जी वापस लेना चाहते हैं. दोनों ने व्यक्तिगत कारण बताकर आवेदन निरस्त करने का प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए. कुछ समय के बाद एना अपने वतन लौट गईं थीं.

डालचंद बहुत प्यारे इंसान :विदेशी महिला एना ने बताया कि डालचंद बहुत प्यारे इंसान हैं. मेरठ में माहौल उनके अनुकूल नहीं है. एना की तरफ से दिए गए हलफनामे में उसने लिखा कि विटामिन की कमी के लिए उन्हें पर्याप्त आहार की जरूरत है. वह ब्राजील से हैं. यहां उनके स्वास्थ्य के लिए उचित आहार नहीं मिल पा रहा है. एना ने यह भी बताया है कि वह 59 साल की तलाकशुदा हैं. उनके बच्चे हैं, पति से तलाक हो चुका है, लेकिन परिवार में बेटा, पोते और पोतियां भी हैं. वह हमेशा के लिए उन्हें नहीं छोड़ सकती हैं. एना ने शादी से इंकार के पीछे की वजह यहां का माहौल, खानपान और संस्कृति बताया था. कहा था कि यहां का माहौल उसके अनुरूप नहीं है. उन्हें यहां अच्छा नहीं लग रहा.

व्यक्तिगत कारणों से तोड़ा रिश्ता :मामले में डालचंद की तरफ से भी कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. बताया कि उन्होंने विदेशी महिला से शादी करने के लिए आवेदन किया था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते वह अब शादी नहीं करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें :मेरठ के 72 साल के डॉक्टर बने 'रिटायर्ड आईजी', फ़िल्म में मिला अभिनय का मौका

Last Updated : May 20, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details