दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम में सीटों के बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों में मंथन

असम में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टियों ने मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर बैठक की.

राजनीतिक दलों में मंथन
राजनीतिक दलों में मंथन

By

Published : Mar 2, 2021, 7:36 AM IST

गुवाहाटी :असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के पहले चरण की 47 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले राजनीतिक दलों और उनके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई.

भाजपा और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास के घर पर बैठक की.

दास के अलावा बैठक में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक हेमंत विश्व सरमा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया और पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव फणीन्द्र नाथ सरमा मौजूद थे.

एजीपी की ओर से बैठक में पार्टी अध्यक्ष अतुल बोरा, मंत्री केशव महंता, फणिभूषण चक्रवर्ती और राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य शामिल हुए.

दास ने कहा कि यह प्रारंभिक दौर की बातचीत थी और सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव के नतीजे पांच मार्च को घोषित किए जाने की उम्मीद है.

महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, भाकपा, माकपा, भाकपा माले और आंचलिक गण मोर्चा के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है.

पढ़ें- बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सरबंती चटर्जी भाजपा में हुईं शामिल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नौ सदस्य एक समिति का गठन किया. इसके अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण और कमलेश्वर पटेल तथा दीपिका पांडेय इस समिति के सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details