अहमदाबाद: गुजरात के सूरत की रहने वाली काजल मंजुला (A girl named Kajal Manjula) नाम की लड़की ने जाति प्रमाण पत्र से अपनी जाति और धर्म हटाने के लिए आवेदन किया है. लड़की ने आवेदन के माध्यम से यह मांग की है कि उसके जाति प्रमाण पत्र में उसकी जाति या धर्म (I have no religion or caste) का उल्लेख नहीं किया जाना चाहिए.
ऐसा पहली बार होगा कि राज्य में किसी युवती ने धर्म या जाति के उल्लेख के संबंध में गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है. उस लड़की ने अपनी पहचान से छुटकारा पाने का फैसला किया है और वह भविष्य में कहीं भी अपनी जाति या धर्म का जिक्र नहीं करना चाहती. अधिवक्ता धर्मेश गुर्जर ने कहा कि हमारे देश और समाज में भेदभावपूर्ण जाति व्यवस्था के कारण आवेदक को अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.