अंबाला: कोरोना महामारी के साथ अब ब्लैक फंगस ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. पहले से बिगड़े हालातों के बीच ब्लैक फंगस की दवा भी बाजारों से नदारद है. ऐसे में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र से हरियाणा के लिए दवा मांगी है.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी माना कि इस बीमारी के इंजेक्शन काफी कम हैं. ऐसे में केंद्र से 12 हजार इंजेक्शन की मांग की गई है. वहीं बीमारी की गंभीरता को देखते हुए विदेश से दवा मंगवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
राज्य सरकार ब्लैक फंगस और इसकी दवा को लेकर चिंतित है. इसी के चलते हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने PGI के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम को ब्लैक फंगस के लिए कोई वैकल्पिक दवा खोजने की जिम्मेदारी दी है, ताकि जब तक ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों की कमी है तब तक कोई वैकल्पिक दवा मरीजों को दी जा सके.
इसके अलावा हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला किया है. BPL परिवारों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है.
बता दें कि अब हरियाणा में BPL परिवारों के कोरोना इलाज का पूरा खर्च सरकार देगी. ये जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने दी.