ठाणे:एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी ने मामूली विवाद के चलते अपनी प्रेमिका को कार से कुचलने की कोशिश की. पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.
आरोपी प्रेमी का नाम अश्वजीत गायकवाड़ है. यह घटना घोड़बंदर रोड पर ओवला इलाके में हुई. अश्वजीत की प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि हमला उसके (आरोपी) दोस्तों की मदद से किया गया था. फिलहाल लड़की का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में अश्वजीत समेत तीन लोगों के खिलाफ कासारवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
अश्वजीत की प्रेमिका पढ़ी-लिखी युवती है जो घोड़बंदर में रहती है. आरोप है कि सोमवार (11 दिसंबर) सुबह करीब साढ़े चार बजे अश्वजीत गायकवाड़ ने उसे ओवला के एक होटल के पास मिलने के लिए बुलाया. किसी कारणवश उनके बीच विवाद हो गया. आरोप है कि अश्वजीत ने उसके साथ गाली-गलौज की और जमकर पिटाई की.