भिवानी:हरियाणा में जिला भिवानी के रहने वाले राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी आकाश ने कर्नाटक में गोल्ड जीता, लेकिन उनके लिए वो जिंदगी का सबसे बुरा दिन साबित हुआ. आकाश ने नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर अपनी मां सपना तो पूरा किया, लेकिन अपनी मां को खो दिया. अब मजबूरन आकाश को अपना गोल्ड मां के चरणों की बजाय मां की फोटो पर चढ़ाना पड़ा.
बता दें, हाल ही में कर्नाटक में नेशनल बॉक्सिंग सर्विसेज टूर्नामेंट हुए थे, जिनमें भिवानी के गांव पालुवास निवासी बॉक्सर 20 साल के आकाश 13 सितंबर को 54 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेने के लिए अपनी बीमार मां संतोष को अस्पताल में छोड़कर रवाना हुए. 14 सितंबर से ये टूर्नामेंट शुरू हुआ और आकाश ने एक के बाद एक मुकाबला जीत कर 21 सितंबर को गोल्ड मेडल हासिल किया.
यह भी पढ़ें:ओस्ट्रावा ओपन: बेनसिच, मार्टिनकोवा, रयबाकिना, टीचमैन और सकारी अगले दौर में
22 सितंबर की शाम आकाश गांव पहुंचे. घर आते समय आकाश की खुशियों का ठिकाना नहीं था, लेकिन घर पहुंचकर उन्हें जो खबर मिली, उससे आकाश के पैरों तले जमीन खिसक गई. आकाश की मां की मौत 14 सितंबर की रात को ही हो चुकी थी.