बेंगलुरु : बसवराज बोम्मई के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा. विपक्षी दल महंगाई, कानून-व्यवस्था, कोविड-19 महामारी से निबटने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में बोम्मई और उनके मंत्रिमंडल के लिए यह पहला सत्र होगा. जुलाई महीने के अंत में बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोम्मई ने पदभार संभाला था. दस दिवसीय मानसून सत्र 13 सितंबर को आरंभ होकर होगा 24 सितंबर को समाप्त होगा.
विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार का करेगा घेराव
कांग्रेस ने कहा कि सत्र के दौरान वह महंगाई कानून-व्यवस्था, राज्य की निराशाजनक आर्थिक स्थिति समेत अन्य मुद्दों को उठाएंगे. विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने मैसुरु में सामूहिक बलात्कार की हाल की घटना का जिक्र करते हुए खराब होती कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई और कहा है कि हत्या,चोरी, वसूली और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं.
आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी कोविड-19 महामारी से निबटने के तरीके महामारी की दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में मौत होने, अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति में प्रशासन की कथित विफलता और बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में नाकामी, राज्य की वित्तीय स्थिति और उचित विचार विमर्श के बगैर राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर कांग्रेस सरकार को बोम्मई की सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
(पीटीआई-भाषा)