दिल्ली

delhi

आसनसोल : बंगाल भाजपा की रैली पर हमला, दो घायल

By

Published : Dec 5, 2020, 4:32 PM IST

आसनसोल के बाराबनी क्षेत्र में राज्य भाजपा की रैली के दौरान अचानक गोलीबारी हो गई. वहीं पुलिस ने मौके से बम बरामद किए हैं. दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

हमला
हमला

कोलकाता :पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित एक राजनीतिक रैली में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित लोगों ने कथित रूप से हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, गुंडों ने रैली में गोलियां चलाईं और राजनीतिक सभा को निशाना बनाते हुए क्रूड बम फेंके, जिससे वहां झड़प हो गई.

घटना में दो लोगों को गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

सांसद बाबुल सुप्रियो, कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष सहित अन्य भाजपा नेताओं ने इस घटना को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाए हैं.

बंगाल भाजपा की रैली पर हमला.

उनका कहना है कि टीएमसी के गुंडों ने उनके अभियान के दौरान हमला किया. वहीं टीएमसी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फायरिंग शुरू की और जानबूझकर उनकी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं.

भाजपा नेता लक्ष्मण गरुई ने कहा, तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने रैली पर गोली चलाई. वे बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष को डराने का प्रयास कर रहे हैं.

स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस की बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची. उन्होंने मौके से जिंदा क्रूड बम भी बरामद किए.

पढ़ें :-भाजपा के आक्रामक हिंदुत्व के जवाब में टीएमसी का मुद्दा होगा 'बंगाली अस्मिता'

भाजपा के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि तृणमूल-प्रायोजित संघर्ष पूरे राज्य में हो रहे हैं. यहां अगले साल चुनाव होने हैं.

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने हालांकि आरोपों का खंडन किया और कहा कि भाजपा के भीतर एक अनबन के कारण झड़प हुई और सत्ताधारी पार्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details