दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम की खबर, IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए यात्री

मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई. फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट तड़के 3.20 पर लैंड हुई. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई.

मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह
मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह

By

Published : Oct 14, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 10:03 AM IST

नई दिल्ली: मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई. फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट तड़के 3.20 पर लैंड हुई. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी. इसके बाद फ्लाइट सुबह 3.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. मामले की जांच की जा रही है.

पहले भी मिल चुकी फ्लाइट में बम की सूचना
इससे पहले ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद यात्री विमान के पायलटों से दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी. हालांकि, भारत की ओर से जयपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प दिया गया था. लेकिन पायलटों ने विमान को उतारने से मना कर दिया था. इसके बाद विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर उड़ता रहा.

Last Updated : Oct 14, 2022, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details