इम्फाल : इम्फाल में मंगलवार को ऑल मणिपुर स्टुडेंट्स यूनियन (एएमएसयू) के कार्यालय के निकट संदिग्ध लोगों द्वारा फेंके गए बम में विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
मणिपुर में एक छात्र संगठन के कार्यालय के निकट बम विस्फोट - फेंके गए बम
इम्फाल में ऑल मणिपुर स्टुडेंट्स यूनियन (एएमएसयू) के कार्यालय के निकट संदिग्ध लोगों द्वारा फेंके गए बम में विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है.
छात्र संगठन के कार्यालय के निकट बम विस्फोट
पढ़ें : पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बम धमाका, 11 सैनिक घायल
एएमएसयू राज्य का एक प्रमुख छात्र संगठन है. कुछ लोगों ने शाम सात बजकर बीस मिनट पर इसके कार्यालय के निकट बम फेंका और वहां से भाग निकले. पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है.