नई दिल्ली : बोइंग (Boeing) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) को 12वां पी-8आई समुद्री गश्ती विमान (12th P-8I Maritime Patrol Aircraft) सौंप दिया. बोइंग (Boeing) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 2016 में रक्षा मंत्रालय द्वारा हस्ताक्षरित विकल्प अनुबंध के तहत दिए गए चार अतिरिक्त विमानों में से यह चौथा है.
P-8I विमान P-8A Poseidon विमान का एक प्रकार है जिसे बोइंग ने अमेरिकी नौसेना के पुराने P-3 बेड़े के प्रतिस्थापन के रूप में विकसित किया है. मई 2021 में, अमेरिकी विदेश विभाग (US State Department)ने छह P-8I गश्ती विमानों और संबंधित उपकरणों की प्रस्तावित बिक्री को मंजूरी दी, इस सौदे की लागत 2.42 बिलियन डॉलर (लगभग 18 हजार करोड़ रुपए, डॉलर के वर्तमान मूल्य के हिसाब से) थी. पढ़ें : Exercise Milan-2022: 45 देशों के साथ समुद्र में उतरेगी भारतीय नौसेना
नवंबर 2019 में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (Defence Acquisition Council) ने बोइंग द्वारा निर्मित लंबी दूरी की समुद्री निगरानी विमान की खरीद को मंजूरी दी.