पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वलिव क्षेत्र में सड़क किनारे एक सूटकेस में किशोरी का शव मिलने के एक सप्ताह बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गुजरात (Gujrat) से गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी. गौरतलब है कि नैगांव में 26 अगस्त को झाड़ियों में एक सूटकेस लावारिस पाया गया था, जिसे खोलने पर कंबल में लिपटा हुआ एक लड़की का शव मिला था.
महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) द्वारा की गई जांच में सामने आया कि वह शव मुंबई के अंधेरी की रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की का था, जिसके शरीर पर धारदार हथियार से किये गए हमलों के कई निशान पाए गए थे. बता दें कि लड़की स्कूल से निकलने के बाद 25 अगस्त को लापता हो गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में लड़की की हत्या में दो व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आयी.