दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए लंच पैकेट लेकर जा रही नाव पलटी, लेखपाल लापता - श्रावस्ती में बाढ़

श्रावस्ती में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए लंच पैकेट लेकर जा रही नाव पलट गई. इस दौरान नाव पर सवार लेखपाल चंद्रभूषण तिवारी लापता हो गए.

श्रावस्ती में बारिश.
श्रावस्ती में बारिश.

By

Published : Oct 6, 2022, 11:05 PM IST

श्रावस्तीःभिनगा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव असरफा बाजार में गुरुवार को लंच पैकेट बांटने जा रही एक नाव पानी में पलट गई. नाव पर सवार लेखपाल चंद्रभूषण तिवारी (Lekhpal Chandrabhushan Tiwari) पानी में डूब गए. नाव पलटने के बाद पंचायत सहायक व रोजगार सेवक सहित नाव पर सवार अन्य कई लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेखपाल का कोई पता नहीं चला.
बता दें कि असरफा बाजार इलाका तटबंध व नदी के बीच का क्षेत्र है. यहां पर लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को लंच पैकेट बांटने के लिए गुरुवार की शाम करीब 5 बजे लेखपाल चंद्रभूषण तिवारी प्रधान प्रतिनिधि गुरमुख सिंह, रोजगार सेवक मनोज कुमार, पंचायत सहायक प्रमोद कुमार और ग्रामीण बड़ेलाल, नकछेद, दिलीप व कैशर नाव पर सवार होकर तटबंध से अशरफा बाजार जा रहे थे.

श्रावस्ती में बारिश.

कुछ दूर जाने पर बाढ़ के पानी के तेज बहाव में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलटकर डूब गई, जिससे सभी पानी मे डूबने लगे. कई लोग तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन लेखपाल पानी में डूब गए. भिनगा तहसीलदार रामप्यारे ने बताया कि नाव पलटने की जानकारी मिली है. लेखपाल की तलाश की जा रही है, राप्ती नदी का जलस्तर बढ़कर 129.20 सेमी पर पहुंच गया है. यह खतरे के निशान से 1.50 सेमी ऊपर है.
प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. लगभग 100 लोगों को जमुनहा ब्लॉक के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में लाया गया है.

पढ़ेंः भारी बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही, 150 गांवों में तीन दिनों से बिजली गुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details