दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही नौका पलटी, 24 की मौत - हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर ले जा रही नौका पलटी

बांग्लादेश की कोरोटा नदी में नाव के पलट जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है. पंचगढ़ के बोडा उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने यह जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 8:54 PM IST

ढाका :पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में रविवार को कोरोटा नदी में हिंदू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर ले जा रही एक नौका पलटने से उसमें सवार कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले में उस समय हुई, जब श्रद्धालु महालया (दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत) के मौके पर नाव में सवार हो कर बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे.

पंचगढ़ के बोडा उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने संवाददाताओं से कहा, 'नाव पलटने की घटना में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में आठ नाबालिग बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं. स्थानीय अस्पताल लाए जाने के बाद उनमें से कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.' उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि नाव में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है.

अली ने कहा कि इंजन से चलने वाली नाव श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा उत्सव के मौके पर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर में ले जा रही थी. पंचगढ़ के उपायुक्त या प्रशासनिक प्रमुख जहूरुल हक ने कहा कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. रविवार से बांग्लादेश में शुरू हुई दुर्गा पूजा के दौरान मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में हर साल हजारों हिंदू बोदेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं.

बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार की घटना पर शोक व्यक्त किया. इस बीच, स्थानीय अधिकारियों को जीवित लोगों के इलाज और मृतकों के मुआवजे के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा गया.

ये भी पढ़ें - पटना में नाव हादसा: 45 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, 10 अभी भी लापता

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 25, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details