दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमशेदपुर टाटा स्टील कोक प्लांट में विस्फोट, तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल - आईएमएमएम कोक प्लांट

जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट के अंदर विस्फोट हुआ है. हादसे के बाद गैस रिसाव और आग लगने की घटना से अफरातफरी फैल गई है. विस्फोट और गैस रिसाव की इस घटना में तीन कर्मियों के घायल होने की सूचना है.

Blast at Tata Steel Coke Plant
Blast at Tata Steel Coke Plant

By

Published : May 7, 2022, 2:45 PM IST

Updated : May 7, 2022, 6:26 PM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील कोक प्लांट के अंदर विस्फोट हुआ है. धमाके के बाद गैस रिसाव और आग लगने की घटना से अफरातफरी फैल गई. हादसा आईएमएमएम कोक प्लांट के बैटरी नंबर 6 और 7 में हुआ है. इस हादसे में प्लांट के अंदर काम कर रहे तीन कर्मियों के घायल होने की सूचना है. बैटरी नंबर पांच, छह, सात के गैस लाइन में वेल्डिंग का काम हो रहा था, तभी गैस लाइन से रिसाव होने लगा, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया. जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भयानक था कि दूर-दूर तक आवाज सुनी गई. इस हादसे के बाद से इलाके में दहशत है.

देखें वीडियो

टाटा स्टील वर्क्स स्थित कोक प्लांट के बैटरी 6 में गैस लाइन में धमाका हुआ और आग लग गई है. इस धमाके में तीन मजदूर घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया है. इनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे के बाद तुरंत मौके पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर आग पर काबू पाया गया. हादसे की जानकारी मिलते ही कंपनी के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पूरे मामले में टाटा स्टील ने बयान जारी कर बताया है कि घटना में अनुबंध के 2 कर्मचारियों को चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया है. सीने में दर्द की शिकायत करने वाले एक अन्य कर्मचारी को भी जांच के लिए टीएमएच भेजा गया, उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ब्लास्ट में घायल तीन मजदूरों में 2 मजदूर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसकी जानकारी देते हुए कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन ने बताया कि घायल तीनों मजदूर ठेका मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि तीसरे मजदूर के पैर में चोट लगी है और उसकी स्थिति अब सामान्य है. जल्द ही उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Last Updated : May 7, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details