दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में फैल रहा ब्लैक फंगस, मुंबई में 111, नागपुर में 40 केस मिले - ब्लैक फंगस

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की मार के बीच महाराष्ट्र में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फंगल संक्रमण ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. मुंबई में म्यूकोर्मिकोसिस के 111 मामले मिले हैं.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

By

Published : May 19, 2021, 6:50 AM IST

मुंबई :कोविड-19 मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन कोविड से ठीक हुए मरीजों को अब ब्लैक फंगस के संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. महाराष्ट्र में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मुंबई में केईएम हॉस्पिटल, नायर अस्पताल और कूपर अस्पताल में म्यूकोर्मिकोसिस के 111 मामले मिले हैं. इन मरीजों का पता बीएमसी द्वारा चलाए जा रहे पोस्ट कोविड आउटडोर पेशेंट फैसिलिटी में चला.

बीएमसी ने बताया कि समय पर पता चलने के कारण इन मरीजों की हालत स्थिर है. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है और इन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.

अहमदनगर में मिले दो मरीज
अहमदनगर जिले में ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले हैं, जो आम जनता और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. ये मरीज जामखेड़ और श्रीगोंडा तालुका में पाए गए. जामखेड़ के मरीज का इलाज अहमदनगर में चल रहा है, जबकि श्रीगोंडा के मरीज का पुणे में इलाज चल रहा है.

जलगांव में छह मरीजों की मौत
जलगांव जिले में भी म्यूकोर्मिकोसिस फैल रहा है. महामारी की दूसरी लहर के बाद, जिले में ब्लैक फंगस के 13 मरीज पाए गए. इनमें से छह मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.

नागपुर में 40 मामले मिले
नागपुर में ब्लैक फंगस के 40 मामले में मिले हैं. इन मरीजों का इलाज नागपुर डेंटल कॉलेज में चल रहा है.

कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कम प्रतिरोधक क्षमता के कारण ऐसे लोगों को अन्य संक्रमणों के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है. म्यूकोर्मिकोसिस या काला कवक (ब्लैक फंगस) नाक, आंख, जबड़े को संक्रमित करता है और अंत में मस्तिष्क में प्रवेश करता है. इलाज में देरी होने पर इससे मरीज की मौत हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details