मुंबई :कोविड-19 मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन कोविड से ठीक हुए मरीजों को अब ब्लैक फंगस के संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. महाराष्ट्र में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मुंबई में केईएम हॉस्पिटल, नायर अस्पताल और कूपर अस्पताल में म्यूकोर्मिकोसिस के 111 मामले मिले हैं. इन मरीजों का पता बीएमसी द्वारा चलाए जा रहे पोस्ट कोविड आउटडोर पेशेंट फैसिलिटी में चला.
बीएमसी ने बताया कि समय पर पता चलने के कारण इन मरीजों की हालत स्थिर है. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है और इन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.
अहमदनगर में मिले दो मरीज
अहमदनगर जिले में ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले हैं, जो आम जनता और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है. ये मरीज जामखेड़ और श्रीगोंडा तालुका में पाए गए. जामखेड़ के मरीज का इलाज अहमदनगर में चल रहा है, जबकि श्रीगोंडा के मरीज का पुणे में इलाज चल रहा है.