नई दिल्ली:तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. मनरेगा फंड जारी करने की मांग को लेकर नई दिल्ली स्थित कृषि भवन पर प्रदर्शन कर रहे टीएससी समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से हटा दिया. इसपर टीएमसी नेता भड़क गए. उन्होंने दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के लिए भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया. वहीं, इसके खिलाफ 5 अक्टूबर को कोलकाता में 'राजभवन अभियान' का आह्वान किया.
अभिषेक बनर्जी ने कहा,'आने वाले समय में जनता जवाब देगी और जो लोग सोचते हैं कि ये ताकतें टीएमसी को रोक देंगी, वे गलत हैं. हम और मजबूत होंगे. यहां तक कि अंग्रेजों ने भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया, जैसा पीएम मोदी और दिल्ली पुलिस ने किया है. मुझे और डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा सहित अन्य सांसदों को कृषि भवन के अंदर धरना देने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.'
टीएमसी नेताओं को हिरासत लेने के कुछ देर बाद उन्हें बीती रात रिहा कर दिया. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि शाम में हमारा केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलने का कार्यक्रम था लेकिन वह नहीं मिलीं. हमने 90 मिनट तक इंतजार भी किया. हालांकि साध्वी निरंजन ने शाम 4 बजे सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की लेकिन हमें यहां इंतजार कराया गया.