दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों से 3 घंटे के लिए टोल प्लाजा को टोल फ्री करें : BKU - हरियाणा बीकेयू (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक सभी टोल प्वाइंट को टोल फ्री करें. साथ ही किसानों से कहा है कि वो किसी भी तरह सड़क को जाम न करें और साथ ही मांग की है कि टोल के 15 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए टोल फ्री की जाए.

हरियाणा बीकेयू (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी
हरियाणा बीकेयू (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी

By

Published : Apr 9, 2022, 8:30 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीकेयू (चढूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से कहा कि वे किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को तीन घंटे के लिए विभिन्न टोल प्वाइंटों से वाहनों का आवागमन तीन घंटे के लिए फ्री कर दें. उन्होंने शुक्रवार शाम एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने किसानों से टोल प्लाजा पर इकट्ठा हों और सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे के लिए टोल प्लाजा के से वाहनों को मुफ्त में पास कराने की अपील की है. चढूनी ने कहा कि किसानों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिसमें गेहूं खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस शामिल है संबंधित सरकारी अधिकारियों को टोल प्वाइंट पर दिया जाएगा.

चढूनी ने किसानों को अपने संदेश में कहा, हमें किसानों को उनकी गेहूं खरीद पर 500 रुपये प्रति क्विंटल की मांग का ज्ञापन देना है. ये ज्ञापन सरकारी अधिकारियों को टोल प्वाइंट पर देना होगा." उन्होंने कहा कि गेहूं पर बोनस के लिए ज्ञापन पीएम को संबोधित होगा जबकि टोल प्लाजा से संबंधित ज्ञापन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को संबोधित किया जाएगा. अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर टोल वसूली लगभग एक साल तक निलंबित रही क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने टोल बूथों पर डेरा डाल रखा था.

चढूनी ने स्पष्ट किया कि किसान कॉल के दौरान किसी भी सड़क को अवरुद्ध नहीं करेंगे और वह टोल प्लाजा के अधिकारियों से किसानों के साथ सहयोग करने और तीन घंटे के लिए खुद को टोल फ्री करने की अपील करना चाहेंगे. अन्य मांगों के अलावा चढूनी ने टोल प्लाजा के 15 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के वाहनों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा की मांग की और कहा कि टोल प्लाजा के कामकाज के लिए राज्य के बाहर से कर्मचारियों की भर्ती नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन में जान फूंकने की कवायद, अब बनेगा MSP गारंटी किसान मोर्चा

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details