नई दिल्ली :आरएसएस से संबद्ध किसान विंग भारतीय किसान संघ ने शून्य बजट खेती को बढ़ावा देने और एमएसपी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए समिति गठित करने के सरकार के कदम का स्वागत किया है. भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधित्व प्रमोद कुमार चौधरी कर रहे हैं जो संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य हैं. बीकेएस ने कहा है कि इस कदम से किसानों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.
प्रमोद चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान संघ शुरू से ही सरकार से आग्रह करता रहा है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हितधारकों की एक समिति बनाई जाए. इस लिहाज से यह एक अच्छा कदम है.
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 22 से :समिति का गठन ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय किसान संघ 'स्वदेशी और वैश्विक समृद्धि के लिए भारतीय कृषि का दोहन' पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. यह बीकेएस द्वारा भारतीय कृषि आर्थिक अनुसंधान केंद्र (बीएईआरसी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से 22 और 23 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आठ सत्रों में भारत और विदेशों के वक्ता शामिल होंगे. इसमें कृषि क्षेत्र से संबंधित प्रमुख मुद्दों को शामिल किया जाएगा.