नागपुर : अंतरराष्ट्रीय हिंदू मंच के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (president of the International Hindu Council Pravin Togadia) ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव जीतना कठिन होगा क्योंकि वहां किसान व्यथित और नाराज हैं. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनाव परिणाम से इस सवाल का भी जवाब मिल जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में बहुमत मिलेगा या समाजवादी पार्टी सत्ता आएगी या नहीं.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कृषि कानून पहले वापस ले लिया होता तो किसान आंदोलन की वजह से 700 किसानों की मौत नहीं होती जिससे चुनाव की राह आसान होती. एक सवाल के जवाव में कहा कि सरकार अफगानिस्तान 20 हजार करोड़ रुपये दे सकती है लेकिन मरने वाले किसान वाले परिवार को एक करोड़ रुपये नही दे रही है. तोगड़िया ने कहा कि इसके पहले विधानसभा चुनाव में किसानों ने भाजपा को वोट दिया था लेकिन इस बार किसान नाराज हैं.