नई दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से सवाल किया क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि गांधी परिवार को उनका वांछित कमीशन नहीं मिला? फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अरबों के लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार और लाभ पहुंचाने की जांच का आदेश दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है.
इसके जवाब में पात्रा ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी दूसरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाती है तो यह ठीक नहीं लगता. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि 10 वर्षों तक, भारतीय वायुसेना की कम स्क्वाड्रन ताकत के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बहुत जरूरी राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद क्यों नहीं की? क्या ऐसा इसलिए क्योंकि गांधी परिवार को उनका वांछित कमीशन नहीं मिला? यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस ने एक बार फिर गलत चीजे बोलने का रास्ता अपनाया है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना और उनकी शक्ल और दाढ़ी के बारे में बात करना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी मोदी जी को अपशब्द कहने की वही रणनीति अपनाई. हमने तब नतीजा देखा था. अगर वे अब भी उसी टूलकिट के साथ प्रयोग करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. इस देश के लोग राहुल गांधी और कांग्रेस को करारा जवाब देंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में तो जोर-शोर से बोलती है, लेकिन जब अपने पूंजीपति दोस्तों की मदद करने की बात आती है तब देश का सुरक्षा हित उसकी नजर में कमजोर नहीं होता है.