दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का आरोप, थाईलैंड की लड़कियों के साथ पकड़े गए भाजयुमो के तीन पदाधिकारी - indore sex racket expose

इंदौर के एक सैलून में जिस्मफरोशी के मामले में 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था, जिनमें थाईलैंड की सात युवतियां शामिल हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस मामले में तीन आरोपी भाजपा युवा मोर्चा से संबंध रखते हैं. वे वन मंत्री के करीबी हैं.

accused of involved in sex racket
इन पर लगा है सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप

By

Published : Jan 9, 2022, 1:04 PM IST

खंडवा /इंदौर : कांग्रेस ने भाजपा युवा मोर्चा के तीन नेताओं पर जिस्मफरोशी के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ये सभी नेता मध्य प्रदेश के इंदौर के एक सैलून में थाईलैंड की लड़कियों के साथ देखे गए हैं. उनके अनुसार पुलिस ने जिस्मफरोशी के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया था, इनमें तीन भाजयुमो के नेता हैं और वे राज्य के वन मंत्री विजय शाह के करीबी हैं. (indore sex racket expose).

पुलिस के मुताबिक जिस्मफरोशी गिरोह से जुड़े गिरफ्तार आरोपियों में थाईलैंड की सात युवतियां शामिल हैं. इस मामले में सियासी फजीहत झेल रही भाजपा का कहना है कि वह आरोपों के घेरे में आए तीनों लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक बयान में कहा,'इंदौर के एक सैलून में जिस्मफरोशी गिरोह के खुलासे के वक्त आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए लोगों में तीन खंडवा जिले के भाजयुमो नेता हैं. (bjp leader involved in indore sex racket) ये तीनों नेता खंडवा से ही ताल्लुक रखने वाले वन मंत्री विजय शाह के करीबी हैं.'

उन्होंने कहा, 'जिस्मफरोशी मामले में तीन भाजयुमो नेताओं के पकड़े जाने से भाजपा की असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. हम वन मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं.' कांग्रेस के आरोपों पर वन मंत्री शाह की प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सकी है. हालांकि, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कहा, 'खंडवा की जिला भाजपा इकाई आरोपों के घेरे में आए तीनों लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है. अगर तीनों लोग भाजयुमो से जुड़े पाए गए और जिस्मफरोशी मामले में उनकी कोई भूमिका मिली, तो प्रदेश भाजपा इकाई की ओर से इन्हें पार्टी से बाहर निकालने की सिफारिश की जाएगी.'

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि इंदौर के विजय नगर स्थित सैलून में जिस्मफरोशी के मामले में बृहस्पतिवार को 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था जिनमें थाईलैंड की सात युवतियां शामिल हैं. अधिकारी ने पुष्टि की कि सैलून से ग्राहकों के रूप में पकड़े गए आरोपियों में खंडवा जिले के तीन लोग शामिल थे. उन्होंने बताया, 'सैलून के अलग-अलग कैबिन में ग्राहकों के साथ सभी युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में थीं. हमें वहां यौन क्रिया में प्रयोग होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी मिली.'

अधिकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ में सैलून संचालक ने कथित रूप से देह व्यापार का जुर्म कबूल कर लिया एवं बताया कि वह हर ग्राहक से 5,000 रुपये से 10,000 रुपये वसूल कर उन्हें कैबिन के अंदर युवतियों के पास भेजता था. भाजपा जिला अध्यक्ष (खंडवा) सेवादास पटेल ने कहा कि इस घटना में जो भी पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं, उस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अभी केवल जिला कार्यकारिणी घोषित की है. आरोपित युवकों की नियुक्ति के संबंध में मंत्री विजय शाह से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम तिवारी ने बताया कि इंदौर में पकड़े गए युवकों में खालवा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वरुण यादव शामिल होने की चर्चा है. अभी अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में पार्टी जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :नीरज की निशानदेही पर Sulli Deal App में पहली गिरफ्तारी, मध्य प्रदेश से पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details